carandbike logo

बजाज पल्सर एनएस 200 भारत में ब्रिक्री के लिए तैयार, कीमत 96,453 रुपये

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2017 Bajaj Pulsar NS 200 Goes On Sale In India At 96,453 Rs
बजाज ने पल्सर एनएस 200 बाइक को भारतीय बाजार में ब्रिक्री के लिए उतार दिया है. बाइक की कीमत 96,453 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. अपडेटेड पल्सर एनएस 200 स्ट्रीट फाइटर को मार्केट में कई नए कॉसमैटिक बदलावों और एडवांस फीचर्स के साथ उतारा है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 31, 2017

हाइलाइट्स

  • नए स्टाइल और एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में आई है नई बजाज पल्सर एनएस 20
  • टीवीएस अपाचे 200 और यामाहा एफजेड25 को देगी टक्कर
  • नई बजाज पल्सर एनएस 200 में है बीएस IV कॉम्पलायंट इंजन
बजाज ने पल्सर एनएस 200 बाइक को भारतीय बाजार में ब्रिक्री के लिए उतार दिया है. बाइक की कीमत 96,453 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. अपडेटेड पल्सर एनएस 200 स्ट्रीट फाइटर को मार्केट में कई नए कॉसमैटिक बदलावों और एडवांस फीचर्स के साथ उतारा है. नई बजाज पल्सर एनएस 200 बाजार में टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और हाल ही लॉन्च यामाहा एफजेड 25 को टक्कर देगी. टीवीएस अपाचे 200 की शुरुआती कीमत 90,015 रुपये (एक्स-शोरूम) और यामाहा एफजेड 25 की शुरुआती कीमत 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

कंपनी ने बाइक को तीन नए कलर शेड्स (ड्यूल टोन) रेड-ग्रे, ब्लैक-ग्रे और व्हाइट-ग्रे में उतारा है. बाइक की स्प्लिट सीट, स्लीक टेल सेक्शन और एमआरएफ नायलोग्रिप टायर्स में 17 इंच के अलॉय व्हील शॉड जैसे फीचर्स इसे दमदार बनाते हैं.   

मैकेनिकली देखा जाए तो नई बजाज पल्सर एनएस 200 में अपडेटेड  199.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 23.5 बीएचपी पावर और 18.3 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही, नए अपडेटेड इंजन को फ्यूल नॉर्म बीएस-4 के हिसाब से तैयार किया गया है.  
bajaj pulsar ns 200 front


अगर बाइक की कमियों पर नजर डाली जाए तो इसमें एक्सपोर्ट मॉडल की तरह हमें फ्यूल इंजेक्शन का ऑप्शन नहीं मिलता है जो कि अपाचे 200 और एफजेड 25 ऑफर करते हैं. और ठीक हमारी उम्मीदों के उलट बाइक में एंटी-लॉक- ब्रेक (एबीएस) भी नहीं है. 

जैसा कि पहले आपको बता चुके हैं कि बजाज ने अपनी नई पल्सर एनएस 200 को शोरूमों में पहुंचाना शुरू कर दिया है. हम जल्द ही आपके साथ इसकी टेस्ट राइड का एक्सपीरियंस शेयर करेंगे.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल