2017 होंडा एक्टिवा आई और होंडा एविएटर लॉन्च
दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बीएस-4 मानकों से लैस एक्टिवा आई और होंडा एविएट स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इन दो अपडेटेड मॉडल्स को बाजार में उतारने के बाद होंडा के सभी स्कूटर बीएस-4 मानकों से लैस हो गया है. एक्टिवा आई और एविएटर दोनों में नए सुरक्षा फीचर्स के साथ ऑटो हेडलैंप ऑन (एएचओ) फंक्शन जोड़ा गया है. होंडा एक्टिवा आई की कीमत 47,913 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है जबकि एविएटर की कीमत 52,077 रुपये से 56,454 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.
हाइलाइट्स
- 2017 होंडा एक्टिवा की कीमत 47,913 रुपये
- 2017 होंडा एविएटर की कीमत 52,077 से शुरू
- एक्टिवा आई में पांच कलर ऑप्शन
दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बीएस-4 मानकों से लैस एक्टिवा आई और होंडा एविएट स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इन दो अपडेटेड मॉडल्स को बाजार में उतारने के बाद होंडा के सभी स्कूटर बीएस-4 मानकों से लैस हो गया है. एक्टिवा आई और एविएटर दोनों में नए सुरक्षा फीचर्स के साथ ऑटो हेडलैंप ऑन (एएचओ) फंक्शन जोड़ा गया है. होंडा एक्टिवा आई की कीमत 47,913 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है जबकि एविएटर की कीमत 52,077 रुपये से 56,454 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.
हौंडा एक्टिवा आई
देखने के लिहाज से जहां होंडा एविएटर में कोई नया बदलाव नहीं किया है जबकि एक्टिव आई पांच नए विकल्पों के साथ अपडेटेड कलर पेलेट में आई है. इसमें डुअल टोन कलर ऑप्शन और बॉडी कलर मिरर्स दिए हैं. जबकि एविएटर ब्लैक मिरर्स के साथ उतारा गया है. कलर ऑप्शन के तौर पर आर्किड पर्पल मैटेलिक, लश मैजेंटा मैटेलिक, ब्लैक और इंपीरियल रेड मेटैलिक दिया गया है.
होंडा एक्टिवा आई और होंडा एविएटर दोनों में 109.19सीसी का एयर कूल्ड, फॉर स्ट्रॉक इंजन दिया गया है जो कि 8 बीएचपी की पावर, 8.94 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. एक्टिवा आई (105 किग्रा) की तुलना में एविएटर 2 किलोग्राम भारी है. इसी वजह से एविएटर की टॉप स्पीड 85 kmph है जबकि एक्टिवा आई की टॉप स्पीड 83 kmph है.
होंडा एक्टिवा आई में ट्यूबलेस टायर, इक्वालाइजर के साथ कंबाइंड ब्रैकिंग सिस्टम (सीबीएस) दिया गया है. ब्रेक और सस्पेंशन के मामले में फ्रंट और रियर दोनों ही में एक्टिवा आई को स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन के साथ पेश किया गया है जबकि स्टील व्हील्स और ड्रम ब्रेक्स स्टैंडर्ड रखे गए हैं. जबकि दूसरी तरफ होंडा एविएटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है. एविएटर में व्हील्स और ब्रेक कॉम्बिनेशन के तीन ऑप्शन दिए गए हैं - स्टील व्हील्स के साथ फ्रंट ड्रम ब्रेक, एलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट ड्रम ब्रेक और टॉप एंड मॉडल में एलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. दोनों ही स्कूटरों को रियर में ड्रम ब्रेक के साथ लॉन्च किया गया है.
देखने के लिहाज से जहां होंडा एविएटर में कोई नया बदलाव नहीं किया है जबकि एक्टिव आई पांच नए विकल्पों के साथ अपडेटेड कलर पेलेट में आई है. इसमें डुअल टोन कलर ऑप्शन और बॉडी कलर मिरर्स दिए हैं. जबकि एविएटर ब्लैक मिरर्स के साथ उतारा गया है. कलर ऑप्शन के तौर पर आर्किड पर्पल मैटेलिक, लश मैजेंटा मैटेलिक, ब्लैक और इंपीरियल रेड मेटैलिक दिया गया है.
होंडा एक्टिवा आई और होंडा एविएटर दोनों में 109.19सीसी का एयर कूल्ड, फॉर स्ट्रॉक इंजन दिया गया है जो कि 8 बीएचपी की पावर, 8.94 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. एक्टिवा आई (105 किग्रा) की तुलना में एविएटर 2 किलोग्राम भारी है. इसी वजह से एविएटर की टॉप स्पीड 85 kmph है जबकि एक्टिवा आई की टॉप स्पीड 83 kmph है.
होंडा एक्टिवा आई में ट्यूबलेस टायर, इक्वालाइजर के साथ कंबाइंड ब्रैकिंग सिस्टम (सीबीएस) दिया गया है. ब्रेक और सस्पेंशन के मामले में फ्रंट और रियर दोनों ही में एक्टिवा आई को स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन के साथ पेश किया गया है जबकि स्टील व्हील्स और ड्रम ब्रेक्स स्टैंडर्ड रखे गए हैं. जबकि दूसरी तरफ होंडा एविएटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है. एविएटर में व्हील्स और ब्रेक कॉम्बिनेशन के तीन ऑप्शन दिए गए हैं - स्टील व्हील्स के साथ फ्रंट ड्रम ब्रेक, एलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट ड्रम ब्रेक और टॉप एंड मॉडल में एलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. दोनों ही स्कूटरों को रियर में ड्रम ब्रेक के साथ लॉन्च किया गया है.
# Honda Activa i# 2017 Honda Activa i# BS 4 Honda Activa# Honda Aviator# 2017 Honda Aviator# होंडा एविएट स्कूटर# एक्टिवा आई# Bikes
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.