carandbike logo

2017 महिन्द्रा स्कॉर्पियो एडवेंचर लिमिटेड एडिशन लॉन्च, कीमत 13.10 लाख रुपये

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2017 Mahindra Scorpio Adventure Limited Edition Launched At 13.10 Lakh Rupees
पिछले साल लॉन्च किये जा चुके महिन्द्रा स्कॉर्पियो एडवेंचर लिमिटेड एडिशन को ऑटोनिर्माता महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने दोबारा बाज़ार में पेश किया है. इसके टू-व्हील-ड्राइव वर्जन की कीमत जहां 13.10 लाख रुपये है, वहीं 4-व्हील-ड्राइव वर्जन 14.20 लाख रुपये में उपलब्ध होगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 5, 2017

हाइलाइट्स

  • 2017 महिन्द्रा स्कॉर्पियो एडवेंचर लिमिटेड एडिशन 2 वर्जन में मौजूद है
  • इसमें नए डुअल सिल्वरटोन पेंट स्कीम का इस्तेमाल किया गया है
  • नई महिन्द्रा स्कॉर्पियो की इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है
पिछले साल लॉन्च किये जा चुके महिन्द्रा स्कॉर्पियो एडवेंचर लिमिटेड एडिशन को ऑटोनिर्माता महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने दोबारा बाज़ार में पेश किया है. इसके टू-व्हील-ड्राइव वर्जन की कीमत जहां 13.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है, वहीं 4-व्हील-ड्राइव वर्जन 14.20 लाख रुपये में उपलब्ध होगा. 2017 के लिमिटेड एडिशन मॉडल में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड्स किये गए हैं. 

इसमें नए डुअल सिल्वरटोन पेंट स्कीम का इस्तेमाल किया गया है. इसकी बॉडी सफेद रंग की रखी गई है और चारों ओर सिल्वर रंग की प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है. गनमेटल-फिनिश्ड एलॉय व्हील्स और नई 'एडवेंचर' थीम की बॉडी इसे और भी आकर्षक बनाती है. 

नई महिन्द्रा स्कॉर्पियो एडवेंचर लिमिटेड एडिशन की इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें मौजूदा मॉडल वाला 2.2 लीटर का 4-सिलेंडर एम-हॉक डीज़ल इंजन दिया गया है जो 4000 rpm पर  120 bhp की ताकत और 280 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम मौजूद है. इसका एक्सीलेरेशन, टॉप स्पीड और माइलेज मौजूदा मॉडल जैसा ही है.


सेग्मेंट में सीमित प्रतिद्वंद्विता के चलते स्कॉर्पियो महिन्द्रा के सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स में से एक रहा है. इसकी सीधी टक्कर टाटा सफारी से होती रही है. हालांकि, पिछले कुछ सालों में बाजार में रेनो डस्टर, ह्युंडै क्रेटा और निस्सान ट्रेरैनो की इंट्री से इसकी टक्कर और भी कड़ी हो गई है.   

 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल