carandbike logo

डैट्सन गो और गो+ फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 3.29 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2018 Datsun Go And Go Plus Launched In India
डैट्सन ने त्योहारों के सीज़न में 2 सस्ती कारें लॉन्च की हैं जो गो और गो प्लस के फेसलिफ्ट मॉडल हैं. टैप कर जानें इन सस्ती कारों के फीचर्स के बारे में?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 10, 2018

हाइलाइट्स

    डैट्सन इंडिया ने त्योहारों के सीज़न में अपनी दो सस्ती कारें भारत में लॉन्च की हैं जो गो और गो प्लस के फेसलिफ्ट मॉडल हैं. कंपनी ने दिल्ली में डैट्सन गो फेसलिफ्ट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 3.29 लाख रुपए रखी गई है, वहीं कार के गो प्लस फेसलिफ्ट वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 3.38 लाख रुपए है. जहां डैट्सन गो कंपनी की एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट सिडान है, वहीं गो प्लस कार का एंट्री लेवल एमपीवी मॉडल है जो 7-सीटर क्षमता वाला है. दोनों ही मॉडल्स को कंपनी ने रिप्रेश डिज़ाइन दिया है और कई सारे नए फीचर्स भी कार के साथ मुहैया कराए गए हैं. निसान के मालिकाना हक वाली कंपनी डैट्सन की दोनों कारों की डिलिवरी आज से भारत की सभी निसान और डैट्सन डीलरशिप पर शुरू कर दी गई है.
     
    डैट्सन इंडिया ने गो और गो प्लस फेसलिफ्ट को नए कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया है जो क्रमशः एंबेर ऑरेंज और सनस्टोन ब्राउन हैं. दोनों ही कारों में ध्यान खींचने वाले एक्सटीरियर अपडेट्स किए गए हैं जिनमें हैक्सागोनल ब्लैक ग्रिल के साथ क्रोम सराउंड, स्वैप्टबैक हैडलैंप्स के साथ ब्लैक हाईलाइट्स और इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल शामिल हैं. कार का अगला बंपर बिल्कुल नया है जो नए एयरडैम और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स से लैस किया गया है. दोनों ही कारों में नए 14-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : 2018 ह्यूंदैई सेंट्रो की नई जनरेशन से कंपनी ने हटाया पर्दा, 23 अक्टूबर को लॉन्च होगी हैचबैक
     
    जहां डैट्सन गो और गो प्लस फेसलिफ्ट का डिज़ाइन समान रखा गया है, दोनों कारों में सबसे बड़ा बदलाव यात्रियों की बैठने की क्षमता का है. जहां पुरानी डैट्सन गो प्लस 5-सीटर क्षमता वाली कार थी, वहीं इसे अब 7-सीटर क्षमता वाली एमपीवी में बदल दिया गया है. वास्तव में गो प्लस में दी गई तीसरी पंक्ति वयस्कों की बैठक के हिसाब से बिल्कुल अनुपयोगी साबित हो सकती है. डैट्सन ने कारों के इंटीरियर को प्रिमियम बनाने के लिए इसमें कई सारे फीचर्स एड किए हैं जिसमें बिल्कुल नया डैशबोर्ड, स्पोर्टी इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के साथ ट्रिप कम्प्यूटर एमएफटी (मल्टी फंक्शनल डिस्प्ले), सैगमेंट में पहला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, गूगल मैप नेविगेशन, एप सपोर्ट और आवाज़ पहचानने वाली तकनीक दी गई है.
     
    डैट्सन इंडिया ने दोनों ही कारों के इंजन में कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं किया है और फिलहाल बिक रही कारों के समान ही फेसलिफ्ट मॉडल्स में 1.2-लीटर का तीन-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन लगाया गया है. यह इंजन 78 bhp पावर जनरेट करने के साथ 104 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन को कंपनी ने सामान्य तौर पर 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. डैट्सन ने पहले ही इस कार के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और भारत में जहां गो का मुकाबला टाटा टिआगो, मारुति सुज़ुकी सेलेरियो से होगा, वहीं गो प्लस का मुकाबला मारुति सुज़ुकी अर्टिगा से होने वाला है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल