2019 यामाहा FZ V3.0 भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 95,000
हाइलाइट्स
जापान की बाइक निर्माता कंपनी यामाहा ने भारत में नए साल की शुरुआत नई जनरेशन FZ लॉन्च करके की है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 95,000 रुपए है, वहीं बाइक के FZ-S मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 97,000 रुपए रखी गई है. पिछले मॉडल की तुलना में यामाहा इंडिया ने नई 2019 यामाहा FZ-S V3.0 को कई बड़े बदलावों के साथ पेश किया है. इनमें बाइक को बिल्कुल नई डिज़ाइन थीम, उन्नत इंजन और परफॉर्मेंस के साथ सामान्य तौर पर एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. बता दें कि भारत सरकार द्वारा 125cc और उससे अधिक क्षमता वाली बाइक्स के साथ अप्रैल 2019 से एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाना अनिवार्य कर दिया गया है.
बाइक के FZ-S मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 97,000 रुपए रखी गई है
यामाहा इंडिया FZ और FZ-S के साथ डुअल-चैनल ABS भी उपलब्ध करा रही है जिनकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 1.33 लाख रुपए और 1.44 लाख रुपए है. यामाहा ने FZ रेन्ज के साथ नई फेज़र भी लॉन्च की है जिसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 1.43 लाख रुपए रखी गई है. नई जनरेशन FZ पुराने मॉडल के मुकाबले काफी ज़्यादा अलग और आकर्षक नज़र आ रही है. बाइक में नए फुल-LED डुअल पॉड हैडलैंप के साथ नया फ्यूल टैंक और बढ़े हुए टैंक श्राउड्स दिए हैं. बाइक में नई सिंगल पीस सीट, नए अलॉय व्हील्स, नई डिज़ाइन के फेंडर्स, अपग्रेडेड टर्न इंडिकेटर्स और नया एग्ज़्हॉस्ट कवर भी दिया गया है. इंस्ट्रुमेंट कंसोल समान है लेकिन कई नई जानकारी देने के लिए अपडेट किया गया है.
ये भी पढ़ें : 2019 यामाहा YZF-R15 V3.0 ABS भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 1.39 लाख
2019 यामाहा FZ V3.0 के इंजन में भी कंपनी ने बड़ा बदलाव किया है. कंपनी ने बाइक में 149cc का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन लगाया है जो अब 13.2 bhp पावर और 12.8 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है और यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक का सस्पेंशन सिस्टम समान है, वहीं दोनों व्हील्स को डिस्क ब्रेक्स से लैस किया गया है जिसमें कंपनी ने सिंगल-चैनल ABS दिया है. भारत में इसका मुकाबला होंडा CB हॉर्नेट 160R, TVS अपाचे RTR 160 4V, बजाज पल्सर NS160 और हीरो एक्स्ट्रीम 200R जैसी बाइक्स से होगा. पुराने मॉडल के मुकाबले बाइक की कीमत 10,000 रुपए ज़्यादा है और कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है.