carandbike logo

2020 हार्ली-डेविडसन फैट बॉय इंडिया की कीमत का ऐलान, मिले दो दमदार इंजन

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2020 Harley Davidson Fat Boy India Prices Officially Revealed
नई हार्ली-डेविडसन फैट बॉय दो इंजन में आई है जिसमें मिलवाउकी-एट 107 मॉडल में 1745cc का एयर-कूल्ड, वी-ट्विन इंजन लगा है. जानें दमदार मॉडल की कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 26, 2020

हाइलाइट्स

    BS6 मानकों वाली हार्ले-डेविडसन फोर्टी-एट और फोर्टी-एट स्पेशन एडिशन की कीमतें साझा करने के बाद अब अमेरिकी मोटरसाइकल कंपनी हार्ली-डेविडसन ने 2020 मॉडल फैट बॉय की कीमत आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दी है. दो वेरिएंट्स में उपलब्ध इस मोटरसाइकल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18 लाख 25 हज़ार रुपए रखी गई है जो मिलवाउकी-एट 107 इंजन वाले मॉडल की कीमत है, मिलवाउकी-एट 114 इंजन मॉडल की कीमत 20.10 रुपए तक जाती है. दोनों ही इंजन बीएस6 मानकों वाले हैं और इलैक्ट्रॉनिक सिक्वेंशियल पोर्ट फ्यूल इंजैक्शन तकनीक के साथ आए हैं.

    2018 harley davidson fat boy reviewनई हार्ली-डेविडसन फैट बॉय दो इंजन में आई है

    नई 2020 हार्ली-डेविडसन फैट बॉय के मुख्य बदलावों में सेटिन क्रोम फिनिश, स्ट्रीम रोलर स्टैंस, दमदार मिलवाउकी-एट इंजन, सिग्नेचर स्टाइल एलईडी हैडलाइट और ट्विन एग्ज़्हॉस्ट शामिल हैं. नई हार्ली-डेविडसन फैट बॉय दो इंजन में आई है जिसमें मिलवाउकी-एट 107 मॉडल में 1745cc का एयर-कूल्ड, वी-ट्विन इंजन लगा है जो 144 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं मिलवाउकी-एट 114 मोटरसाइकल का इंजन 1868cc का है और ये वी-ट्विन इंजन 156 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता वाला है.

    ये भी पढ़ें : हार्ली-डेविडसन फैट बॉय 30th एनिवर्सरी एडिशन से हटा पर्दा, सीमित रहेगा उत्पादन

    हार्ली-डेविडसन ने मोटरसाइकल में सॉलिड-डिस्क लीक्सटर दिए गए हैं, इसके साथ मोटरसाइकल की कुल लंबाई 2,370mm है, सीट हाईट और व्हीलबेस क्रमशः 670mm और 1,665mm हैं. बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 115mm है और अगले व्हील में जहां 4-पिस्टन क्लिपर्स लगे हैं, वहीं पिछले व्हील में डुअल-पिस्टन क्लिपर्स से लैस है. मोटरसाइकल पांच कलर्स में उपलब्ध कराई गई है और इसके मिलवाउकी-एट 114 मॉडल में अलग से 3 कलर्स दिए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    हार्ले-डेविडसन फैट बॉय पर अधिक शोध

    लोकप्रिय हार्ले-डेविडसन मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल