लॉगिन

नई हार्ली-डेविडसन 338आर चीन में नज़र आई, उत्पादन के लिए तैयार दिखा मॉडल

रिपोर्ट्स की मानें तो हार्ली-डेविडसन भारतीय बाज़ार से व्यापार समेट सकती है, इसका सीधा मतलब ये भी है कि नई एचडी 338आर को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 28, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    चीन के एक सोशल मीडिया अकाउंड पर हार्ली-डेविडसन 338आर नज़र आई है जो कंपनी की पहली सब-500 सीसी मोटरसाइकिल है जिसे खासतौर पर एशियाई बाज़ार के लिए बनाया गया है. इस नई मोटरसाइकिल को लेकर हार्ली-डेविडसन पक्के विश्वास में है कि ये बिक्री में बढ़ोतरी करेगी. इससे पहले कंपनी ने ऐलान किया था कि आगामी नए मॉडल्स में से लगभग 30 प्रतिशत का उत्पादन नहीं किया जाएगा और कंपनी अपना ध्यान पारंपरिक मॉडल्स पर केंद्रित करेगी दिनकी बिक्री विदेशी बाज़ारों में मजबूत है. रिपोर्ट्स में सामने आया है कि हार्ली-डेविडसन भारतीय बाज़ार से अपना व्यापार समेट सकती है, इसका सीधा मतलब ये भी है कि नई एचडी 338आर को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा.

    l962op8gचेसी, ब्रेक्स और सस्पेंशन बेनेली 302एस से लिए गए हैं

    हार्ली-डेविडसन 338आर बेनेली 302एस पर आधारित होगी. हालिया नज़र आई बाइक की फोटो में इसके चेसी, ब्रेक्स और सस्पेंशन की जानकारी सामने आई है और इसके पहिये भी बेनेली 302एस से लिए गए हैं. बाइक पर 338आर लिखा हुआ है जिससे स्पष्ट होता है कि ये 338 सीसी क्षमता वाली होगी जिसकी संभावित ताकत 42 बीएचपी है. दिखने में ये हार्ली-डेविडसन की मोटरसाइकिल का उत्पादन वर्ज़न नज़र आ रहा है जिसे बेनेली बेनेली 302 से लिया गया है, साथ ही इसमें लगा पिस्टन अैर सिलेंडर दमदार बेनेली 502 ट्विन से लिए गए हैं. हमारा अनुमान है कि हार्ली-डेविडसन 338आर के साथ बेनेली द्वारा पेश किया गया नया 353 सीसी इंजन दिया जाएगा.

    ये भी पढ़ें : अमेरिकी मोटरसाइकिल कंपनी हार्ली-डेविडसन भारत को कह सकती है अलविदा: रिपोर्ट

    ij68om9kचीन की हार्ली-डेविडसन डीलरशिप ने इस नई बाइक का विज्ञापन शुरू कर दिया है

    नई 338आर की स्टाइल को काफी साफ-सुथरा रखा गया है जिससे इसके इंजन और फ्रेम साफ झलक दिखाई दी है. ग्रे कलर स्कीम के साथ बाइ काफी अच्छी दिख रही है. अनुमान है कि इस मोटरसाइकिल का भार 185 किग्रा होगा जो बेनेली 302एस से मिलता-जुलता है. चीन की हार्ली-डेविडसन डीलरशिप ने इस नई बाइक का विज्ञापन शुरू कर दिया है. इसे पहले जून या जुलाई में पेश किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी कि चलते इसे कुछ महीने आगे बढ़ाया गया है. हार्ली-डेविडसन कम से कम चीन में इस मोटरसाइकिल को साल 2020 के अंत तक लॉन्च करने का प्लान बना चुकी है.

    सोर्स : Benetts.co.uk

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय हार्ले-डेविडसन मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें