2020 होंडा WR-V फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 8.50 लाख
हाइलाइट्स
होंडा कार्स इंडिया ने आकर्षक स्टाइल, बेहतर इंटीरियर और बीएस6 मानकों वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ भारत में नई होंडा डब्ल्यूआर-वी लॉन्च की दी है. नई होंडा डब्ल्यूआर-वी बीएस6 की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 8,49,900 रखी गई है जो डीजल टॉप मॉडल के लिए रु 10,99,900 तक जाती है. नई डब्ल्यूआर-वी को नए आकर्षक लुक के साथ दमदार स्टाइल और बेहतर जगह वाला केबिन दिया गया है. होंडा कार्स इंडिया ने नई डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट की बुकिंग्स पहले ही शुरू कर दी हैं और जो ग्राहक डीलरशिप पर जाकर इस कार को बुक करेंगे उन्हें रु 21,000 टोकन राषि लगेगी, वहीं अगर आप इसे ऑनलाइन बुक करते हैं तो ये काम रु 5,000 में हो जाएगा.
नई होंडा डब्ल्यूआर-वी बीएस6 के एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं जिनमें नई आकर्षक क्रोम ग्रिल, नए आधुनिक एलईडी प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ इंट्रीग्रेटेड डीआरएल और पोजिशन लैंप्स, नए फॉग लैंप्स और पिछले हिस्से में नए एलईडी कॉम्बिनेशन लैंप्स दिए गए हैं. कार के साथ नई डिज़ाइन के आर16 डुअल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्स देने के अलावा शार्क फिन एंटीना भी दिया गया है. नई होंडा डब्ल्यूआर-वी को दो वेरिएंट्स एसवी और वीएक्स में पेश किया गया है और ये कार 6 कलर विकल्पों में लॉन्च की गई है.
ये भी पढ़ें : 2020 होंडा जैज़ BS6 भारत में बहुत जल्द होगी लॉन्च, जानें कितनी बदली हैचबैक
होंडा कार्स इंडिया ने डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लॉन्च किया है जिसमें बीएस6 मानकों वाला 1.2-लीटर आई-वीटेक पेट्रोल और 1.5-लीटर आई-डीटेक डीजल इंजन शामिल हैं. कार का पेट्रोल इंजन 89 बीएचपी पावर और 110 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं डीजल इंजन की बात करें तो ये 99 बीएचपी पावर और 200 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट के पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया या है, वहीं डीजल मॉडल के साथ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिला है.
फीचर्स की बात करें तो कार के साथ वन-टच इलैक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो एसी के साथ टचस्क्रीन कंट्रोल पेनल, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, होंडा स्मार्ट की के साथ कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा डिजिपैड 2.0 इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है. डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉइस कमांड फीचर भी दिए गए हैं. होंडा कार्स इंडिया ने डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट के साथ नई प्रिमियम अपहोल्स्ट्री दी गई है जो ग्राहकों की आरामदायक यात्रा के हिसाब से उपलब्ध कराई गई है.
ये भी पढ़ें : होंडा ने आगामी 2020 सिटी सेडान के लिए लॉन्च से पहले बुकिंग शुरू कीं
सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो होंडा ने डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट के साथ कंपनी की एक्टिव और पेसिव सुरक्षा तकनीक दी है जो सभी वेरिएंट्स में सामान्य तौर पर दी गई है. कार के साथ डुअल एयरबैग्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलैक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन, मल्टी व्यू रियर कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, रियर विंडशील्ड डीफॉगर, ईसीयू इमोबलाइज़र सिस्टम जैसे फीचर्स सामान्य रूप से दिए गए हैं. नई डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट किफायती कार है जिसका पेट्रोल वेरिएंट 16.5 किमी/घंटा माइलेज देता है, वहीं डीजल वेरिएंट को एक लीटर इंधन में 23.7 किमी तक चलाया जा सकता है.