carandbike logo

2020 जीप कम्पस 4*4 डीजल ऑटोमैटिक भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 21.96 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2020 Jeep Compass 4x4 Diesel Automatic Launched In India
नई SUV दो वेरिएंट्स लॉन्गिट्यूड ऑटोमैटिक और लिमिटेड प्लस ऑटोमैटिक में उपलब्ध है जो सामान्य तौर पर 4*4 सिस्टम के साथ आई है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 14, 2020

हाइलाइट्स

    फीएट क्रिस्लर ऑटोमोबाइल इंडिया ने 2020 जीप कम्पस BS6 4*4 डीजल ऑटोमैटिक लॉन्च कर दी है. नई SUV दो वेरिएंट्स लॉन्गिट्यूड ऑटोमैटिक और लिमिटेड प्लस ऑटोमैटिक में उपलब्ध है जो सामान्य तौर पर 4*4 सिस्टम के साथ आई है. SUV की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 21 लाख 96 हज़ार रुपए है जो 24 लाख 99 हज़ार रुपए तक जाती है. जीप कम्पस को पहली बार 4*4 डीजल ऑटोमैटिक वर्ज़न में लॉन्च किया गया है, इससे पहले ये सिर्फ कम्पस के ट्रेलहॉक वेरिएंट में ही उपलब्ध था.

    b6jredtSUV की कीमत 24 लाख 99 हज़ार रुपए तक जाती है

    2020 जीप कम्पस BS6 4*4 डीजल ऑटोमैटिक में समान BS6 मानकों वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 bhp पावर और 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसे कंपनी ने 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है. कंपनी का कहना है कि ये इंजन रूके और चलते ट्रैफिक का सामना करने के हिसाब से तैयार किया गया है. जीप ने कम्पस के दोनों वेरिएंट्स में क्रूज़ कंट्रोल भी सामान्य तौर पर उपलब्ध कराया है. बाकी फीचर्स की बात करें तो नई लॉन्गिट्यूड 4*4 ट्रिम 7-इंच यूकनेक्ट स्क्रीन के साथ रिवर्स कैमरा, वाहन के लिए पेसिव एंट्री और पुश बटन स्टार्ट के साथ आती है.

    ये भी पढ़ें : 2020 ह्यूंदैई क्रेटा के भारत लॉन्च की जानकारी का खुलासा, जल्द लॉन्च होगी SUV

    SUV को समान 17-इंच अलॉय व्हील्स के अलावा और भी कई फीचर्स से लैस किया गया है जिनमें ABS के साथ EBD, इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल स्टार्ट, चारों व्हील्स के लिए डिस्क ब्रेक्स, इलैक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और फ्रिक्वेंसी डैंप्ड सस्पेंशन शामिल हैं. SUV के टॉप मॉडल लिमिटेड प्लस 4*4 AT के साथ 8.4-इंच यूकनेक्ट इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डुअल-पेन पैनोरमिक सन/मून रूफ, प्लश लैदर इंटीरियर, ड्राइवर के लिए 8-वे पावर्ड सीट, ऑटो हैडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो डिमिंग IRVMs और 6 एयरबैग्स जैसे कई फीचर्स के साथ सामान्य तौर पर उपलब्ध कराए गए 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    जीप कम्पास पर अधिक शोध

    लोकप्रिय जीप मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल