2020 महिंद्रा थार टेस्टिंग के वक्त दोबारा दिखी, इस बार बारिश, कीचड़ में हुई टेस्ट
हाइलाइट्स
महिंद्रा लंबे समय से भारतीय सड़कों पर बिल्कुल नई थार की टेस्टिंग कर रही है और अब कंपनी इस एसयूवी को देश में लॉन्च करने के लिए तैयार दिख रही है. हाल में नई जनरेशन महिंद्रा थार की स्पाय फोटोज़ सामने आई हैं जिसमें थार का लॉन्च के नज़दीक वाला मॉडल दिखाई दिया है जो इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले त्योहारों के सीज़न में इसे लॉन्च किया जाएगा. इस बार टेस्टिंग के वक्त जो मॉडल दिखाई दिया है उसे देखकर लगता है कि इसकी टेस्टिंग करने वालों ने बारिश में इस एसयूवी की दमदार ऑफ-रोडिंग करते हुए बारिश का मज़ा लूटा है. हमारा मानना है कि इस बार एसयूवी को कीचड़ पर जांचा गया है जिससे इसके पिछले हिस्से में खूब साला कीचड़ चिपक गया है.
महिंद्रा ने नई जनरेशन थार को टिपिकल बॉक्सी सिलवट में पेश किया है जो पिछले मॉडल के मुकाबले बड़ी, आकर्षक और अलग दिखेगी. पिछली बार लीक हुई स्पाय फोटोज़ की मानें तो 2020 महिंद्रा थार SUV के साथ चौकोर खिड़कियां दी गई हैं जो SUV के साइड और पिछले हिस्से में दिखाई दी हैं. कंपनी नई जनरेशन थार में स्लाइड विंडो दे सकती है. SUV की पिछली सीट्स सामने की ओर मुंह किए हुए हैं और इनपर लगे सीटबेल्ट भी सी-पिलर से जोड़े गए हैं. नई थार को कई कॉस्मैटिक और तकनीकी अपग्रेड्स दिए जाने वाले हैं जिनमें गोल हैडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, इंडिकेटर्स के साथ बड़े फेंडर्स, टेलगेट पर लगा स्पेयर व्हील और नई टेललाइट शामिल हैं. महिंद्रा ऑटोमोटिव बिज़नेस के सीईओ वीजय राम नाकरा ने कार एंड बाइक को पक्की खबर दी है कि नई जनरेशन महिंद्रा थार जल्द भारत में लॉन्च की जाएगी.
ये भी पढ़ें : महिंद्रा रॉक्सर फेसलिफ्ट का आधिकारिक टीज़र जारी, मिलेगी बिल्कुल नई डिज़ाइन
नई जनरेशन महिंद्रा थार के इंटीरियर में भी बदलाव किए जाने की संभावना है जिसमें SUV के साथ बेहतर क्वालिटी की अपहोल्स्ट्री, प्रिमियम सीट्स, फ्रंट फेसिंग रियर सीट्स, सभी मॉडल्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई और फीचर्स दिए जाएंगे. इनके अलावा SUV के साथ अगले दो एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे कई और फीचर्स शामिल हैं. नई थार के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन उपलब्ध कराए जाएंगे जिनमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 187 bhp पावर और 380 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, और 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन जो 138 bhp पावर वाला है. महिंद्रा ऑटोमोटिव इस SUV के इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे सकती है.