carandbike logo

2021 बेनेली लिओनचीनो 500 BS6 भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 4.60 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 Benelli Leoncino 500 BS6 Launched Priced At 4 Lakh 59 Thousand
2019 मॉडल लिओनचीनो 500 के मुकाबले नए मॉडल की कीमत में कमी की गई है जो पहले रु 4.79 लाख थी. जानें नई लिओनचीनो के दोनों रंगों की एक्सशोरूम कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 18, 2021

हाइलाइट्स

    बेनेली इंडिया ने 2021 लिओनचीनो 500 का नया BS6 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है. लिओनचीनो 500 दो रंगों में उपलब्ध कराई गई है जिसमें स्टील ग्रे और लिओनचीनो रैड शामिल हैं, इनमें स्टील ग्रे की एक्सशोरूम कीमत रु 4.59 लाख रखी गई है, वहीं लिओनचीनो रैड की कीमत करीब रु 4.70 लाख है. 2019 मॉडल लिओनचीनो 500 के मुकाबले नए मॉडल की कीमत में कमी की गई है जो पहले रु 4.79 लाख थी. बेनेली 2021 ममें BS6 मोटरसाइकिल रेन्ज भारत में लॉन्च करने का प्लान बना रही है और यह काम कंपनी के भारत में साझेदार अधीश्वर ऑटो राइड इंडिया - महावीर ग्रुप के साथ मिलकर करेगी.

    1k0v7hncस्टील ग्रे की एक्सशोरूम कीमत रु 4.59 लाख रखी गई है

    बेनेली ने लिओनचीनो 500 के साथ डीओएचसी, ट्विन-सिलेंडर चार-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 500 सीसी इंजन दिया है, ये इंजन 8,500 आरपीएम पर 47 बीएचपी ताकत और 6,000 आरपीएम पर 46 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. कंपनी ने इस इस 8 वाल्व मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और बेहतर स्थिरता के लिए इस इंजन को स्टील ट्रैलिस फ्रेम पर लगाया गया है.

    ये भी पढ़ें : 2021 बेनेली इम्पीरियाल ₹ 1.89 लाख की कीमत पर लॉन्च की गई

    4fltoglgस्ट्रीट वेरिएंट के साथ 17-इंच अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं

    लिओनचीनो 500 के स्ट्रीट वेरिएंट के साथ 17-इंच अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं. वैश्विक स्तर पर लिओनचीनो का ट्रेल वर्जन बेचा जाता है जिसे मामूली ऑफ-रोड क्षमता भी दी गई है. अगले हिस्से में 50 मिमी अपसाइड डाउल फोर्क्स लगाए गए हैं, वहीं पिछला हिस्सा प्री-लोड अडजस्टेबल शॉक अबज़ॉर्वर्स के साथ आता है. ब्रेकिंग की बात करें तो बाइक के अगले पहिए में 320 मिमी डिस्क के साथ रेडियल पर लगे 4-पिस्टन कैलिपर्स दिया गया है. पिछले पहिए में 260 मिमी डिस्क और सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ डुअल-चैनल ABS दिया गया है जो जिसे बंद दिया जा सकता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय बेनेली मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल