carandbike logo

नई जनरेशन BMW S 1000 R का हुआ खुलासा, 2021 में होगी लॉन्च बाइक

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 BMW S 1000 R Revealed
नई बाइक मौजूदा मॉडल के मुकाबले वजन में 6.5 किलो ज्यादा हल्की है. इंजन, फ्रेम और स्विंगआर्म को कंपनी के आरआर मॉडल से लिया गया है
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 21, 2020

हाइलाइट्स

    काफी इंतजार के बाद बीएमडब्लू मोटरैड ने अपनी फ्लैगशिप बाइक बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर के अपडेटेड मॉडल को पेश कर दिया है. जिसको कंपनी 2021 में लॉन्च करने वाली है. नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर यूरो 5 उत्सर्जन मानकों के अनुसार अपडेट कर दी गई है. नई बाइक मौजूदा मॉडल के मुकाबले वजन में 6.5 किलो हल्की है. बाइक का इंजन, फ्रेम और स्विंगआर्म को कंपनी के आरआर मॉडल से लिया गया है. नए बॉडी पैनल और अगले हिस्से में एक नई एलईडी हेडलाइट के साथ, डिज़ाइन को भी काफी अपडेट किया गया है. नई हेडलाइट अब कई बीएमडब्ल्यू रोडस्टर्स पर देखी जा सकती है, जिसमें जी 310 आर और एफ 900 आर बाइक शामिल हैं.

    0f0g7dn8
    नई बाइक मौजूदा मॉडल के मुकाबले वजन में 6.5 किलो ज्यादा हल्की है

    नई-जनरेशन बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर में 999 सीसी इन-लाइन 4-सिलेंडर का इंजन मिलता है जो 11,000 आरपीएम पर 162 बीएचपी  बनाता है साथ ही 114 एनएम का पीक टॉर्क 9,250 आरपीएम पर है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है. बीएमडब्ल्यू ने यह भी बताया कि कम से कम 80 एनएम का टॉर्क 3,000 आरपीएम से और 5,500 और 12,000 आरपीएम के बीच 90 फीसदी से ज्यादा टॉर्क मिलता है. 

    ये भी पढ़ें : BMW का यह उड़ने वाला जैकेट है पूरी तरह इलेक्ट्रिक, रफ्तार 300 किमी/घंटा

    qdmjq8uk
    2021 बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर में 6.5 इंच का बड़ा टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है
    नई S 1000 R डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल ,ABS Pro के साथ बैंकिंग एंगल ऑप्टिमाइज़ेशन और तीन राइडिंग मोड "रेन", "रोड" और "डायनेमिक" के साथ आती है. फूली कॉन्फ्यूगेरेबल "डायनेमिक प्रो" मोड "राइडिंग मोड प्रो" ऑप्शन के हिस्से के रूप में सेटिंग ऑप्शंस की एक विशेष रूप से सीरीज के साथ भी उपलब्ध है. "राइडिंग मोड्स प्रो" के साथ, नए S 1000 R में इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल और "पावर व्हील" फ़ंक्शन के साथ कॉम्बीनेशन में "इंजन ब्रेक" फंक्शन भी है. "राइडिंग मोड्स प्रो" ऑप्शन के रूप में डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल अतिरिक्त रूप से आपातकालीन ब्रेकिंग के दौरान राइडर का सपोर्ट करती है. बाइक में 6.5 इंच का बड़ा टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जिसमे स्पीड, आरपीएम और बाइक से संबंधित अन्य जानकारियां दी जाती हैं.
    l75reots
    नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर में कन्वेंशनल हेडलाइट का इस्तेमाल किया है जो दिखने में काफी शानदार है।
    बाइक में कनेक्ट फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से बाइक को ब्लूटूथ के जरिये स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है. बाइक के इंस्ट्रूमेंट कंसोल में स्मार्टफोन आधारित नेविगेशन की सुविधा भी दी गई है. बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर का एम स्पोर्ट मॉडल भी पेश कर रहा है, जिसमें वैकल्पिक एम पैकेज के साथ सफेद, नीला और लाल रंग मिलता है. नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर की बिक्री मई 2021 के बाद से उपलब्ध होगी और 2021 के अंत या 2022 की शुरुआत में भारत आ सकता है. 
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल