भारत में बीएमडब्ल्यू S 1000 RR की बिक्री 1,000 मोटरसाइकिल के पार पहुंची

हाल ही में दिल्ली में एक ग्राहक को 1,000वीं मोटरसाइकिल डिलेवर की गई.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 16, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • बीएमडब्ल्यू S 1000 RR की बिक्री 1,000 यूनिट के पार पहुंची
  • 2025 S 1000 RR इस साल जनवरी में लॉन्च हुई थी
  • इसकी शुरुआती कीमत रु.21.30 लाख (एक्स-शोरूम) है

बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने देश में अपनी लीटर-क्लास सुपरबाइक, एस 1000 आरआर, की बिक्री में एक मील का पत्थर हासिल कर लिया है. हाल ही में दिल्ली में एक ग्राहक को इसकी 1,000वीं यूनिट डिलेवर की गई. बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर, लीटर-क्लास सुपरबाइक सेग्मेंट में एक प्रमुख ब्रांड रही है, जो उच्च प्रदर्शन और एक ऐसे राइडिंग अनुभव के कॉम्बिनेशन के लिए जानी जाती है जो कई लोगों को सुलभ लगता है. इसी वजह से इस सेगमेंट में इसकी लोकप्रियता में इज़ाफा हुआ है.

 

यह भी पढ़ें: हरदीप सिंह बराड़ बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के नए अध्यक्ष और सीईओ बने

2025 BMW S 1000 RR 1

इस मोटरसाइकिल का 2025 वैरिएंट इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में लॉन्च किया गया था. यह वर्तमान में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है: स्टैंडर्ड, जिसकी कीमत रु.21.30 लाख है; प्रो, जिसकी कीमत रु.23.80 लाख है; और प्रो एम स्पोर्ट, जिसकी कीमत रु.26.05 लाख है - सभी कीमतें (एक्स-शोरूम) है. 2025 के लिए, BMW S 1000 RR को नए स्टाइलिंग विकल्प दिए गए हैं, जिनमें बड़े विंगलेट्स और इंटीग्रेटेड ब्रेक डक्ट्स के साथ नए डिज़ाइन की फेयरिंग शामिल है.

Vikram Pawah President CEO BMW Group

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ, विक्रम पावाह ने कहा, "बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर एक सुपरबाइक से कहीं बढ़कर है, यह सटीक इंजीनियरिंग और बेहतरीन परफॉर्मेंस का प्रतीक है. भारत में 1,000 यूनिट का आंकड़ा पार करना एस 1000 आरआर की अपार लोकप्रियता को दर्शाता है, चाहे सड़क पर हो या ट्रैक पर, जहाँ इसका असाधारण प्रदर्शन बेजोड़ शक्ति, फुर्ती और रोमांचकारी अनुभव देता है. हमें यह देखकर गर्व हो रहा है कि यह मोटरसाइकिल प्रेमियों की पसंदीदा पसंद बन गई है, जो सर्वश्रेष्ठ की ही चाहत रखते हैं."

2025 BMW S 1000 RR 2

पावरट्रेन की बात करें तो, S 1000 RR में 999 सीसी, इनलाइन-फोर इंजन लगा है जो 13,750 आरपीएम पर 207 बीएचपी और 11,000 आरपीएम पर 113 एनएम टॉर्क पैदा करता है. यह क्विकशिफ्टर से लैस 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बीएमडब्ल्यू का कहना है कि S 1000 RR का नया वैरिएंट 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम गति 300 किमी/घंटा है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें