2021 डुकाटी डिएवल 1260 लैंबॉर्गिनी से हटाया गया पर्दा, सुपरकार से प्रेरित बाइक
हाइलाइट्स
तेज़ रफ्तार कारों और शानदार दमदार बाइक बनाने वाली कंपनियों में दो ऐसे नाम हैं जो दुनियाभर में मशहूर हैं, इनमें कारों के लिए लैंबॉर्गिनी और बाइक के लिए डुकाटी शामिल हैं. अगर आप इन दोनों ब्रांड्स को पसंद करते हैं तो ये नई बाइक आपके लिए सोने पर सुहागा वाला काम करेगी. डुकाटी ने हाल में 2021 डुकाटी डिएवल 1260 लैंबॉर्गिनी से पर्दा हटाया है जिसे लैंबॉर्गिनी सिआन एफकेपी 37 से प्रेरित होकर तैयार किया गया है. डिएवल 1260 लैंबॉर्गिनी इटली के एमिलिआ-रोमाग्ना प्रांत आधारित दो कंपनियों का मिश्रण है. डुकाटी दुनियाभर में बेचने के लिए डिएवल 1260 लैंबॉर्गिनी की 630 यूनिट का उत्पादन करेगी. कंपनी ने अबतक इस मोटरसाइकिल की कीमत का ऐलान नहीं किया है.
डुकाटी ने डिएवल 1260 की बॉडी पर जीया ग्रीन और फ्रेम के अंडर ट्रे और फोर्ज्ड रिम्स पर इलेक्ट्रम गोल्ड कलर किया गया है, ये रंग लैंबॉर्गिनी सिआन एफकेपी 37 से लिए गए हैं. बाइक के पहिए भी सिआन एफकेपी 37 से प्रेरित हैं. लिमिटेड एडिशन डिएवल के एयर इंटेक्स ओर रेडिएटर कवर्स कार्बन फाइबर से बनाए गए हैं, वहीं सेंट्रल टैंक कवर, अगले और पिछले मडगार्ड और हेडलाइट फ्र्रेम भी कार्बन फाइबर से ही बने हैं. बाइक पर 63 अंक सन 1963 से लिया गया है जब लैंबॉर्गिनी की शुरुआत हुई थी.
ये भी पढ़ें : 2021 डुकाटी पानीगाले वी 4 एसपी पेश, मार्च 2021 में होगी बिक्री
डुकाटी डिएवल 1260 लैंबॉर्गिनी के साथ 1,262 सीसी का एल-ट्विन टेस्टास्ट्रेटा डीवीटी इंजन लगाया गया है जो 160 बीएचपी और 129 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. राइडर इलेक्ट्रॉनिक्स में बॉश 6-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट के साथ कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, पावर लॉन्च और क्रूज़ कंट्रोल आते हैं. बाइक के अगले हिस्से में ओहलिन्स यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में ओहलिन्स मोनोशॉक सस्पेंश दिए गए हैं. इसके साथ अगले पहिए में 320 मिमी डिस्क और ब्रेम्बो मोनोब्लॉक ए50 केलिपर्स और पिछले व्हील में 265 मिमी डिस्क दिया गया है.