लॉगिन

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 लेम्बॉर्गिनी जल्द ही भारत में होगी लॉन्च

डुकाटी इंडिया इस महीने भारत में स्ट्रीटफाइटर वी4 लेम्बोर्गिनी लॉन्च कर सकती है. स्पेशल एडिशन स्ट्रीटफाइटर V4 को लेम्बॉर्गिनी हुराकन STO से प्रेरित एक नई डिजाइन और ग्राफिक्स मिलते हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 20, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    डुकाटी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्ट्रीटफाइटर वी4 लेम्बॉर्गिनी का टीज़र जारी किया है, और इस महीने ही खास एडिशन मोटरसाइकिल लॉन्च करने की संभावना है. स्ट्रीटफाइटर V4 लेम्बॉर्गिनी को लेम्बॉर्गिनी हुराकन STO (सुपर ट्रोफियो होमोलॉगेटेड) से प्रेरित एक खास रंग मिलता है. पहली बार सितंबर 2022 में दिखाई गई मोटरसाइकिल के बारे में, डुकाटी का कहना है कि वैश्विक बाजारों के लिए केवल 630 मोटरसाइकिलों का निर्माण किया जाएगा. अतिरिक्त 63 मोटरसाइकिलें खासतौर पर लेम्बॉर्गिनी ग्राहकों के लिए रिजर्व रखा जाएगा, जिसमें उनकी खुद की लेम्बॉर्गिनी से प्रेरित रंग और ग्राफिक्स होंगे. प्रत्येक मॉडल पर नंबरिंग की जाएगी और प्रामाणिकता का प्रमाण पत्र भी मिलेगा.

     

     

    यह भी पढें: डुकाटी इंडिया 1 जनवरी 2024 से चुनिंदा मोटरसाइकिलों की कीमतें बढ़ाएगी

     

    स्ट्रीटफाइटर V4 में 1,103 सीसी का डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल इंजन है जो 13,000 आरपीएम पर 205 बीएचपी की ताकत और 9,500 आरपीएम पर 122 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. यह इतालवी निर्माता की मोटोजीपी मशीनों के समान ड्राई क्लच के साथ भी आती है.

    Ducati Streetfighter V4 Lamborghini 2

    सुपरबाइक की कुछ खास चीज़ें लेम्बॉर्गिनी हुराकन एसटीओ से प्रेरित हैं, क्योंकि डुकाटी स्टाइल सेंटर ने लेम्बॉर्गिनी के सेंट्रो स्टाइल के सहयोग से इस स्पेशल मॉडल के कुछ हिस्सों को फिर से तैयार किया है. इसमें जालीदार पहिये हैं, जो पीछे की ओर टाइटेनियम क्लैम्पिंग नट के साथ आते हैं. इसमें काफी ज्यादा कार्बन फाइबर का भी इस्तेमाल किया गया है, क्योंकि टो कैप, रेडिएटर कवर, विंग, टैंक कवर और टेल सभी कार्बन फाइबर से बने हुए हैं.

    Ducati Streetfighter V4 Lamborghini 1

    सामने फेंडर डिज़ाइन हुराकान एसटीओ के बोनट और ग्रिल एक्सट्रैक्टर्स में जुड़े एयर डक्ट्स से प्रेरित है और टैंक कवर, टो कैप और टेल पीस पर एयर इंटेक हुराकान एसटीओ के रियर ब्रेक कूलिंग डक्ट्स और वेंट से भी मेल खाते हैं.

    Ducati Streetfighter V4 Lamborghini 3

    स्टैंडर्ड डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 की कीमतें ₹19.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं, लेकिन उम्मीद है कि लेम्बॉर्गिनी से प्रेरित मॉडल की कीमत नियमित मॉडल की तुलना में काफी अधिक होगी.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें