2021 फोर्ड एकोस्पोर्ट SE वेरिएंट की झलक जारी, भारत में बहुत जल्द होगा लॉन्च
हाइलाइट्स
भारतीय बाज़ार के सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में नए-नए लॉन्च के साथ मुकाबला और भी तगड़ा होता जा रहा है. अब फोर्ड इंडिया इस मुकाबले को और ज़ोरदार बनाने जा रही है. भारत में कंपनी के लाइन-अप की सबसे ज़्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट SUV फोर्ड एकोस्पोर्ट है और कंपनी इस मॉडल का नया वेरिएंट बहुत जल्द बाज़ार में पेश करने वाली है. फोर्ड इंडिया ने नए एकोस्पोर्ट SE मॉडल की झलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है अनुमान लगाया जा रहा है कि नया SE वेरिएंट इस कार का टॉप मॉडल होगा और इसे भारत में संभवतः बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा.
फोर्ड इंडिया द्वारा जारी झलक में आगामी एकोस्पोर्ट SE वेरिएंट वैश्विक मॉडल जैसा ही दिख रहा है जिसके साथ पिछले हिस्से में लगा स्पेयर व्हील नहीं दिया गया है और नया मॉडल कई सारे नए फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है. SUV के पिछले हिस्से की स्टाइल दुनियाभर में बेचे जाने वाले मॉडल से प्रेरित है. इसके साथ सिल्वर स्किड प्लेट और नंबर प्लेट के सामने क्रोम स्लैट दी गई है, इसे अब टेलगेट के बीच में लगाया गया है. जल्द लॉन्च होने वाला SE मॉडल एस मॉडल जैसा ही होगा, लेकिन नए मॉडल को मामूली कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश किया जा सकता है.
तकनीक की बात करें तो फोर्ड एकोस्पोर्ट को दो इंजन विकल्पों - 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीज़ल में बेचा जा रहा है. नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 121 बीएचपी ताकत और 149 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है, वहीं इसका टर्बोचार्ज्ड ऑयल बर्नर डीज़ल इंजन 99 बीएचपी ताकत और 215 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है. फोर्ड इंडिया ने इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स सामान्य तौर पर दिया है, वहीं विकल्प में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी उपलब्ध कराया गया है.