लॉगिन

कैसी दिखती फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट, इस मालिक ने कार को दिया वैसा ही लुक

जिस समय भारत में वाहन का निर्माण बंद करने का निर्णय लिया गया था उस समय फोर्ड अपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए एक और नया रूप तैयार कर रही थी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 20, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    घड़ी को दो साल पीछे ले जाएँ जब रिपोर्ट्स आई थीं कि फोर्ड भारतीय बाज़ार के लिए एक नई ईकोस्पोर्ट तैयार कर रही है. यह फोर्ड की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए एक और नया रूप था, जिसे कई मौकों पर परीक्षण के दौरान देखा गया था और बिक्री पर मौजूद मॉडल के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ आना था. हालाँकि, सितंबर 2021 में कार के चाहने वालों की उत्सुकता प्रतीक्षा में बदल गई और फोर्ड ने घोषणा की कि वह भारत में अपने प्रोडक्शन कार्यों को बंद कर रही है, जिसके बाद ईकोस्पोर्ट का नया रूप जो उस समय तैयार किया जा रहा था, स्थगित कर दिया गया और बाजार में कभी नहीं आया.

     

    Modified Ford Eco Sport

    कार में किए गए बदलावों में एक नया ग्रिल, बंपर, फॉगलैंप्स और डे-टाइम रनिंग लैंप शामिल हैं

     

    हालाँकि, एक ईकोस्पोर्ट के मालिक फेसलिफ्ट के पुर्जों को पाने में सफल हुए और उन्होंने फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट के पार्ट्स को अपनी उस वक्त की ईकोस्पोर्ट एसयूवी में फिट करवा लिया है, जैसा कि एक वीडियो में दिखाया गया है, आफ्टर-मार्केट मॉड्स 2021 में टैस्टिंग मॉडल पर देखे गए बड़े ग्रिल और नए बंपर दिखाई दे रहे हैं, साथ ही प्रोडक्शन मॉडल की तरह नए उल्टे एल-आकार के चलने वाले लैंप मिलते हैं. टेल लैम्प्स को भी एल-आकार के एलईडी सिग्नेचर वाली यूनिट्स के साथ बदल दिया गया था.

     

    Modified Ford Eco Sport

     

    मालिक ने कथित तौर पर उन्हें अपने वाहन पर फिट करने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले फेसलिफ्ट के लिए जरूरी पार्ट्स को प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की.

     

    जहां तक ​​फोर्ड की बात है, ब्रांड ने पहले अपने वैश्विक पोर्टफोलियो से मॉडल आयात करके भारत में बिक्री संचालन जारी रखने की योजना की घोषणा की थी. कंपनी ने कहा था कि वह मस्टैंग और मस्टैंग मच-ई को भारत में लाने की योजना बना रही है और वह रेंजर को पेश करने की योजना पर भी विचार कर रही है.

     

    Ford Eco Sport 2022 07 04 T16 49 01 379 Z

    फोर्ड ईकोस्पोर्ट भारत में कंपनी की सबसे सफल कार रही और इसने लाखों लोगों का भरोसा जीता 

     

    कंपनी ने भारत में ईवी के निर्माण पर भी विचार किया था, हालांकि ये योजनाएँ विफल हो गईं. कंपनी ने हाल ही में टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड को अपने साणंद प्लांट की बिक्री पूरी करने की घोषणा की.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 20, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें