2021 जीप ग्रैंड वैगनियर की पहली झलक जारी, 3 सितंबर को हटेगा कार से पर्दा
हाइलाइट्स
जीप 3 सितंबर को यूनाइटेड स्टेट्स में वैगनियर से पर्दा हटाने वाली है और इसे लेकर हम काफी उत्सुक हैं. कंपनी ने बड़े आकार की वैगनियर का टीज़र जारी कर दिया है जिसे देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि ये 7-सीटर कार हो सकती है. कंपनी द्वारा जारी की गई हालिया झलक में वैगनियर के साथ बहुत बड़े आकार की पैनोरमिक सनरूफ दिखाई दी है. ये सनरूफ किसी कार की छत के आकर के बराबर खुलती है और निश्चित तौर पर इस कार में बैठना एक मज़ेदार अनुभव होगा. इसके अलावा जीन ने रैंगलर 4एक्सई पीएचईवी की झलक भी वैगनियर के साथ जारी की है.
पिछले कुछ दिन पहले ही वैगनियर की रूपरेखा की जानकारी कंपनी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दी थी. नई झलक से हमें जीप वैगनियर के आकार और रूपरेखा का अदाज़ा हो गया है. ये भी हो सकता है कि हम ग्रैंड चिरोकी और वैगनियर के बीच भ्रमित हो गए हों, क्योंकि ये जानकारी भी हमें है कि नई ग्रैंड चिरोकी भी लॉन्च होने वाली है और तो और कंपनी ने इस टीज़र के साथ कोई जानकारी भी नहीं दी है. रूपरेखा की बात करें तो जीप वैगनियर और जीप ग्रैंड चिरोकी लगभग एक जैसे हैं, लेकिन SUV के साथ कुछ नए पुर्ज़े दिए गए हैं जिनकी जानकारी हम आपको पहले भी दे चुके हैं.
जीप ने पहले भी कार की कुछ जानकारी साझा की है जिसे कंपनी 3 सितंबर 2020 को ग्रैंड वैगनियर से पर्दा हटाने को पूरी तरह तैयार है, टीज़ की गई फोटो से पता चलता है कि नई SUV कैसी होगी. तो चलिये शुरू करते हैं अगली ग्रिल से. सबसे पहले जो चीज़ आपका ध्यान खींचेगी वो SUV की ग्रिल है जिसपर क्रोम का बेहतरीन काम किया गया है. चौकोर डिज़ाइन की ये ग्रिल पुराने वैगनियर मॉडल्स से प्रेरित है. इस ग्रिल का आकार 2018 में कंपनी द्वारा शोकेस की गई वैगनियर रोडट्रिप कॉन्सेप्ट से बहुत मिलता है जो 1965 मॉडल वैगनियर पर आधारित है.
ये भी पढ़ें : जीप रैंगलर 4xe PHEV की पहली झलक दिसंबर में लॉन्च से पहले जारी की गई
क्रोम का ये काम SUV के प्रिमियम लुक में इज़ाफा करता है और अगले हिस्से में लगी ग्रिल पर वैगनियर लिखा गया है. केबिन की बात करें तो जीप द्वारा जारी टीज़र में रोटरी नॉब जैसा कुछ दिखाई दे रहा है. अभी हमें नहीं पता कि असल में ये क्या है और हम इसकी ज़्यादा जानकारी का इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि दिखने में ये गियर नॉब जैसा ही दिख रहा है, लेकिन ये इंफोटेनमेंट सिस्टम को कोई हिस्सा या SUV के कई ड्राइविंग मोड्स का स्विच भी हो सकता है. हमें ये जानकारी है कि जीप वैगनियर दो वेरिएंट्स में पेश की जाएगी जिसमें पहला वैगनियर नाम से आएगा और दूसरे लंबे व्हीलबेस वाले मॉडल का नाम ग्रैंड वैगनियर होगा.