2024 बजाज पल्सर एनएस रेंज की क़ीमतों का खुलाास हुआ, Rs. 1.05 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर एनएस सीरीज के नए मॉडलों की क़ीमतों का खुलासा कर दिया है. रेंज में सबसे बड़ी बाइक, पल्सर NS200 अब रु 1.57 लाख में बिकेगी, जबकि NS160 की कीमत है रु 1.46 लाख, वहीं नई NS125 को लगभग रु 1.05 लाख में खरीदा जा सकता है, (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम). मोटरसाइकिलों को पिछले मॉडलों की तुलना में कुछ नए फ़ीचर्स मिले हैं.
बाइक्स को अब एलसीडी डिजिटल कंसोल भी मिलता है.
सबसे बड़ा बदलाव सभी मोटरसाइकिलों पर स्पोर्टी दिखने वाले डीआरएल और टर्न इंडिकेटर्स के साथ नई एलईडी हेडलैंप है. बाइक्स को अब एलसीडी डिजिटल कंसोल भी मिलता है जो पहले N160 और N150 में पेश हुआ था. हां, केवल NS200 और NS160 में ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन मिलता है, NS125 में नहीं.
यह भी पढ़ें: Kawasaki W175 रिव्यू – गुज़रे ज़माने की याद
अन्य पार्टस और इंजनों के मामले में तीनों बाइक्स पहले जैसी ही हैं. पल्सर NS200 में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है जबकि अन्य दोनों मॉडल 5-स्पीड यूनिट के साथ आते हैं.