carandbike logo

2024 कावासाकी Z900 RS भारत में हुई लॉन्च; कीमत Rs. 16.80 लाख से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2024 Kawasaki Z900 RS Launched In India; Prices Start at Rs 16.80 Lakh
Z900RS का डिज़ाइन प्रसिद्ध 1972 कावासाकी Z1 की याद दिलाता है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 10, 2023

हाइलाइट्स

    कावासाकी इंडिया ने भारत में 2024 Z900 RS पेश की है, जिसकी कीमत ₹16.80 लाख है. मोटरसाइकिल Z1 मॉडल के डिज़ाइन एलिमेंट्स की याद दिलाते हुए क्लासिक रेट्रो स्टाइल से प्रेरणा लेती है. इसके अतिरिक्त, यह पिछले वैरिएंट के कुछ डिज़ाइन फीचर्स को बरकरार रखती है. 2024 वैरिएंट सिंगल मेटालिक डियाब्लो ब्लैक पेंट थीम में आता है.

    2024 Kawasaki Z900 RS 3

    जैसा कि पहले बताया गया है, Z900RS का डिज़ाइन प्रसिद्ध 1972 कावासाकी Z1 की याद दिलाता है. इसमें एक टियर-ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, एक गोल आकार की हेडलाइट, एक टेल काउल और एलईडी टेललाइट और पारंपरिक स्पीडोमीटर और टैकोमीटर डायल के साथ एक एलसीडी स्क्रीन है. मोटरसाइकिल में सिंगल-पीस सैडल, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और दोनों पर फ्लैट स्पोक-स्टाइल कास्ट व्हील हैं. इसके अलावा, इसमें डुअल-चैनल एबीएस, कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल और एक असिस्ट स्लिपर क्लच मिलता है.

    2024 Kawasaki Z900 RS 2

    Z900 RS के इंजन की बात करें तो इसमें एक लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, इन-लाइन फोर 948 सीसी इंजन आना बरकरार है, जो 8,500 आरपीएम पर 110 बीएचपी की ताकत और 6,500 आरपीएम पर 98.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और अब यह सरकार द्वारा निर्धारित उत्सर्जन मानकों के मुताबिक है. इसके ब्रेकिंग सिस्टम में डुअल सेमी-फ्लोटिंग 300-मिमी फ्रंट डिस्क और 250-मिमी सिंगल रियर डिस्क शामिल है. सस्पेंशन के लिहाज से, बाइक आगे की तरफ अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक के साथ आती है. इसी ऊंचाई 835 मिमी है, और बाइक का वजन 215 किलोग्राम है.

     

    भारतीय बाज़ार में Z900 RS का  मुकाबला,  ट्रायम्फ स्पीड ट्विन, बोनविले T100 और बोनविले T120 के साथ होगा. 

    Calendar-icon

    Last Updated on August 10, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल