carandbike logo

जगुआर ने बनाई बेहद तेज रफ्तार कार, महज़ 3.3 सेकंड में पकड़ती है 0-100 km/h रफ्तार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
584 Bhp Jaguar XE SV Project 8 Revealed Its Most Powerful Road Car Ever
टाटा की सब्सिडरी कंपनी जगुआर ने अपनी सबसे तेज रफ्तार कार एक्सई एसवी प्रोजैक्ट 8 बाजार में पेश की है. यह कार बेहद तेज रफ्तार है और महज़ 3.3 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है. दमदार इंजन वाली कार की टॉप स्पीड 320 किमी/घंटा है. जानें क्यों जअुगार बना रही इस मॉडल की सिर्फ 300 कारें?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 29, 2017

हाइलाइट्स

  • ये कार सिर्फ 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है
  • कार में 584 बीएचपी का इंजन लगा है और टॉप स्पीड 320 किमी/घंटा है
  • पूरी दुनिया में बेचने के लिए कंपनी ने इस कार की सिर्फ 300 यूनिट बनाई हैं
भारतीय कार ब्रांड जगुआर ने एक्सई एसवी प्रोजैक्ट 8 नाम की एक तूफानी रफ्तार वाली कार बनाई है. यह कंपनी की अबतक की सबसे तेज रफ्तार कार है जो सिर्फ और सिर्फ 3.3 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है. बता दें कि दुनियाभर में बेचने के लिए कंपनी इस कार की सिर्फ 300 यूनिट ही बनाने वाली है. जगुआर की यह सबसे छोटी सिडान एक्सई है जिसमें बेहद दमदार 584 बीएचपी पावर वाला इंजन लगाया गया है. इसे कंपनी के स्पेशल व्हीकल ऑपरेशन्स ने बनाया है. इस इंजन का इस्तेमाल एफ-टाइप और रेंज रोवर कारों के जेएलआर मॉडल में किया गया है.
 
jaguar xe sv project 8
इस कार का ज्यादातर हिस्सा कार्बन फाइबर का बनाया हुआा है
 

दुनियाभर में बेची जाएंगी सिर्फ 300 कारें

जगुआर के स्पेशल व्हीकल ऑपरेशन्स ने इससे पहले 2014 में एफ-टाइप प्रोजैक्ट 7 इंट्रोड्यूस किया था. बता दें कि एक्सई एसवी प्रोजैक्ट 8 की हर कार पूरी तरह हाथों से बनाई गई है और पूरी दुनिया में इस कार की सिर्फ 300 यूनिट ही बेची जाएंगी. जगुआर एक्सई 4 डोर सिडान है जिसे इंगलैंड में कोवेंट्री के एसवीओ टैक्निकल सेंटर में बनाया जाएगा. बता दें कि ये कार सिर्फ लैफ्टहैंड ड्राइव होगी जिसका सीधा मतलब ये है कि भारत में ये कार नहीं आएगी.
 
jaguar xe sv project 8 interior
एक्सई एसवी प्रोजैक्ट 8 की हर कर पूरी तरह हाथों से बनाई गई है
 

इस शानदार कार में मिलेंगे ये फीचर्स

इस कार का ज्यादातर हिस्सा कार्बन फाइबर का बनाया हुआा है. रफ्तार के मदे॰नज़र कार में फॉर्मुला 1 में यूज़ होने वाला कार्बन सिरैमिक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है. इस कार को कंपनी 2 और 4 सीटर ऑप्शन में लाएगी. कार में ग्लॉस कार्बन फाइबर ट्रिम के साथ स्टीयरिंग व्हील में अल्सेंटेरा लैदर यूज़ किया गया है. कार में रियर इलैक्ट्रॉनिक ऐक्टिव डिफरेंशियल सिस्टम लगा है जो एयर-कूल्ड है. इसके अलावा फाइबर बंपर, कार्बन फाइबर हुड के साथ हाई क्वालिटी का सस्पेंशन सिस्टम लगाया गया है.
 
jaguar xe sv project 8
 

कार को तूफानी रफ्तार देता है ये इंजन

जगुआर ने एक्सई एसवी प्रोजैक्ट 8 में 5.0 लीटर का सुपरचार्ज्ड V8 इंजन लगाया है. यह इंजन 584 bhp पावर और 700 Nm टॉर्क जनरेट करता है. कार की टॉप स्पीड 320 km/h है और इसमें 8 स्पीड क्विकशिफ्ट ट्रांसमिशन लगाया गया है. गौरतलब है कि इस कार का स्टैंडर्ड मॉडल भी 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आता है. जगुआर ने अपनी इस सबसे तेज रफ्तार कार में टाइटेनियम वेरिएबल ऐक्टिव एग्ज़ॉस्ट भी लगाया गया है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय जगुआर मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल