टाटा मोटर्स ने केरल के मोटर वाहन विभाग को सौंपी 65 नैक्सॉन इलेक्ट्रिक SUV
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने केरल के तिरुवनंतपुरम में मोटर वाहन विभाग (MVD) को नैक्सॉन इलेक्ट्रिक SUV की पहली डिलीवरी कर दी है. 65 यूनिट में से, कंपनी ने 45 ईवी कारों को सौंपा है, जबकि बाकी 20 ईवी जल्द ही दे दी जाएगी. बता दें, इन गाड़ियों का इस्तेमाल केरल में मोटर वाहनों नियमों को लागू करने और सड़क पर पब्लिक सेफ्टी को बनाए रखने के लिए राज्य की 'सेफ केरल' परियोजना के तहत किया जाएगा. नैक्सॉन ईवी को केरल सरकार ने आठ साल के लिए लीज पर लिया है. जिसमें इन गाड़ियों को इस्तेमाल करने वाले 65 कार्यालयों में ईवी चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे. हालांकि सरकार ने पुष्टि नहीं की है कि ये चार्जिंग स्टेशन आम जनता के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं.
बता दें टाटा नैक्सॉन ईवी को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था. टाटा मोटर्स ने नैक्सॉन के साथ पर्मानेंट मैगनेट एसी मोटर उपलब्ध कराई है जिसे आई67 सर्टिफिकेट वाली लीथियम-आयन लिक्विड-कूल्ड बैटरी से पावर मिलता है. कहने का मतलब ये है कि पानी और धूल इस बैटरी पर कोई प्रभाव नहीं डालते. नैक्सॉन EV में 30.2 किवा का बैटरी पैक लगाया गया है जिससे सिंगल चार्ज में ये कार 312 किमी तक चलाई जा सकती है. नैक्सॉन EV की ये नई पावरट्रेन SUV को 245 एनएम पीक टॉर्क सप्लाई करती है जिससे 9.9 सेकंड में ही ये 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.
ये भी पढें : टाटा मोटर्स ने पार किया 1,000 नैक्सॉन इलैक्ट्रिक SUV डीलरशिप भेजने का आंकड़ा
फास्ट चार्जर की मदद से नैक्सॉन की बैटरी को 60 मिनट में 80% चार्ज किया जा सकती है, वहीं सामान्य चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में लगभग 8 घंटे का समय लगता है. यहां तक कि फास्ट चार्जिंग से हर मिनट ये कार 4 किमी की रेन्ज के लिए चार्ज होती है और 50% चार्ज बैटरी के साथ नैक्सॉन EV को 150 किमी तक चलाया जा सकता है. कार के साथ डेडिकेटेड बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम भी दिया गया है जिसे बेहतर परफॉर्मेंस और 8 साल तक बैटरी की देखरेख करने के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है. पावरट्रेन के साथ डेडिकेटेड कूलिंग सर्किट भी दिया गया है जो गर्म मौसम में भी कार के प्रदर्शन को समान बनाए रखता है.
टाटा की इस इलेक्ट्रिक SUV की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब भी रु 13.99 लाख है. SUV के महंगे वेरिएंट्स की कीमतों में बदलाव के बाद यह क्रमशः रु 15.25 लाख और 16.25 लाख हो गई है.