carandbike logo

ह्यून्दे ऑरा की कुल बिक्री में बड़ी हिस्सेदारी सीएनजी वेरिएंट की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
70 Per Cent Of Hyundai Aura Sales Come From CNG Variants
ह्यून्दे अपनी सभी एंट्री-लेवल कारों में सीएनजी का विकल्प देती है जो ग्राहकों के लिए बेहतर माइलेज का वादा करती हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 9, 2021

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे इंडिया ने बताया की है कि ऑरा सबकॉम्पैक्ट सेडान की 70 फीसदी बिक्री सिर्फ सीएनजी वेरिएंट से होती है. तरुण गर्ग, डायरेक्टर (बिक्री, मार्केटिंग और सर्विस), ह्यून्दे मोटर इंडिया ने अपने नए ब्रांड अभियान - बियॉन्ड मोबिलिटी के लॉन्च पर मीडिया से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की. नया अभियान कंपनी की तकनीक, ग्राहकों के लिए नए अनुभव और सस्टेनेविलिटी के प्रति ह्यून्दे की कोशिश को उजागर करेगा. ह्यून्दे अपनी सबी एंट्री-लेवल कारों में सीएनजी का विकल्प देती है जो ग्राहकों को कम चलने वाली लागत का वादा करता है.

    ft5nsct8

    कंपनी ऑरा का केवल एक ही सीएनजी वेरिएंट पेश करती है.

    एक मानक पेट्रोल कार और सीएनजी मॉडल के बीच कीमतों में बहुत बड़ा फर्क नहीं होता है, जिससे यह एक किफायती विकल्प बन जाता है. ह्यून्दे ऑरा उन लोगों के लिए एक उपयुक्त विकल्प है जो कम लागत की तलाश में हैं. कार का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को 6000 आरपीएम पर 68 बीएचपी के साथ सीएनजी को संभालने के लिए तैयार किया गया है. पेट्रोल मॉडल पर 82 बीएचपी 6000 आरपीएम पर बनता है. फैक्ट्री-फिटेड यूनिट इसे ग्राहकों के लिए आफ्टरमार्केट विकल्पों की तुलना में ज़्यादा सुरक्षित विकल्प बनाती है.

    यह भी पढ़ें: त्योहारी मौसम में ह्यून्दे चुनिंदा कारों पर दे रही है ₹ 50,000 तक के फायदे

    ऑरा के अलावा, ह्यून्दे इंडिया सैंट्रो और ग्रैंड i10 Nios पर भी सीएनजी विकल्प देता है. इससे ईंधन पर निर्भरता और देश के तेल आयात कम करने में भी मदद मिलती है. इसके अलावा, पेट्रोल और डीज़ल की दरों की हाल के दिनों में रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के साथ, वाहन चलाने की लागत काफी महंगी हो गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल