कृति सेनन ने खरीदी Rs. 2.43 करोड़ की लग्ज़री SUV, रणवीर और अर्जुन हैं ताज़ा ग्राहक
हाइलाइट्स
भारतीय बाज़ार में मर्सिडीज़-मायबाक GLS 600 हाल में ग्राहकों को मिलना शुरू हुई है. अभिनेता रणवीर सिंह और हाल में अर्जुन कपूर के बाद अब ऐक्ट्रेस कृति सेनन ने मर्सिडीज़-मायबाक GLS 600 खरीदी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 2.43 करोड़ है. पिछले कुछ समय से यह लग्ज़री SUV बॉलीवुड स्टार्स में काफी पसंद की जा रही है. भारत में SUV का फुली-लोडेड GLS 600 4मैटिक वेरिएंट लॉन्च किया गया है. GLS पर आधारित नई SUV के साथ प्रिमियम अनुभव के लिए 22-इंच अलॉय व्हील्स, साइड क्लैडिंग पर क्रोम का काम, एलईडी हैडलैंप्स और रीगल ऑल-क्रोम मायबाक ग्रिल दी गई है.
बता दें कि भारत के लिए निर्धारित की गई इस लग्ज़री SUV की सभी 50 यूनिट बुक की जा चुकी हैं. कार के लॉन्च होने से पहले ही इसकी सभी यूनिट बुक हो चुकी थीं और दिसंबर 2021 तक के लिए नई SUV बिक चुकी है. SUV को बेज-ब्लैक इंटीरियर मिला है जिसमें नप्पा लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है. कार में रिक्लाइनिंग पिछली सीट्स, इलेक्ट्रॉनिक पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूफ, वेंटिलेटेड मसाजिंग सीट्स और एंबिएंट लाइटिंग की व्यापक रेन्ज दी गई है. यहां सिग्नेचर 12.3-इंच डुअल-स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो एमबक्स इंफोटेनमेंट सिटस्म के साथ आया है और SUV में हे मर्सिडीज़ वॉइस कमांड सिटस्म भी दिया गया है जो कनेक्टेड कार तकनीक है.
ये भी पढ़ें : मर्सिडीज़-बेंज़ EQC का दूसरा जत्था अक्टूबर 2021 में आएगा, फिर शुरू हुई बुकिंग
मर्सिडीज़-बेंज़ ने मायबाक GLS 600 के साथ 4.0-लीटर वी8 बाय-टर्बो इंजन दिया है जो 542 बीएचपी ताकत और 730 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. यह इंजन 9जी-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आया है और 48-वोल्ट का ईक्यू बूस्ट सिस्टम भी इंजन के साथ मिला है जो अलग से 21 बीएचपी ताकत और 250 एनएम टॉर्क बनाता है. 0-100 किमी/घंटा रफ्तार यह सिर्फ 4.9 सेकंड में पकड़ती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है.
इमेज सोर्सः मर्सिडीज़-बेंज़ लैंडमार्क कार्स