carandbike logo

सभी नई वॉल्वो कारों की अधिकतम रफ्तार 180 किमी/घंटा पर की गई सीमित

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
All New Volvo Cars To Have A Limited Top Speed Of 180 kmph
वॉल्वो ने ऐलान किया है कि दुनियाभर में बेची जाने वाली नई कारों के लिए अब 180 किमी/घंटा टॉप स्पीड तय की गई है. जानें क्यों लिया कंपनी ने ये फैसला?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 21, 2020

हाइलाइट्स

    वॉल्वो ने ऐलान किया है कि दुनियाभर में बेची जाने वाली नई कारों के लिए अब 180 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार तय की गई है. सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट लगने और मौत के आंकड़े पर काबू पाने के लिए वॉल्वो ने ये फैसला लिया है. यहां तक कि सभी नई वॉल्वो कारों के साथ केयर की भी दी है जिसके ज़रिये वॉल्वो ओनर और ड्राइवर 180 किमी/घंटा रफ्तार के भतर अलग से लिमिट तय कर सकते हैं. इससे उन मौकों पर मदद मिलेगी जहां, ड्राइवर कार चलाना सीख रहा हो, या नौसिखिया हो या फिर अपनी कार चलाने के लिए किसी और को दे रहे हों.

    8bhdfksoवॉल्वो ओनर और ड्राइवर 180 किमी/घंटा रफ्तार के भीतर अलग से लिमिट तय कर सकते हैं

    वॉल्वो का मानना है कि कार के अमुक स्पीड लिमिट से ज़्यादा तेज़ चलने पर इन-कार सुरक्षा तकनीक और इंफ्रास्ट्रक्चर दुर्घना में गंभीर चोट से रोकथाम के काबिल नहीं होगी. ऐसे में कंपनी ने अपनी सभी नई कारों की स्पीड लिमिट 180 किमी/घंटा तय करने का फैसला लिया है. वॉल्वो ने कहा है कि इस फैसले को लेकर कुछ आपत्ति भी सामने आई थी जिसमें कंपनी की ओर से सभी नई कारों की अधिकतम रफ्तार यरमित करने पर सवाल खड़े हुए थे, इसपर वॉल्वो का मानना है कि 180 किमी/घंटा रफ्तार के बाद कोई सुरक्षा उपकरण किसी काम का नहीं रह जाता है.

    ये भी पढ़ें : एक नई तकनीक के साथ अगली पीढ़ी की वॉल्वो कारें ख़ुद चल पाएंगी

    i19gr9mवॉल्वो की नई कारों पर लुमिनर लाइडर यूनिट को बहुत सफाई से लगाया जाएगा

    कुछ हफ्ते पहले वॉल्वो ने ऐलान किया था कि कंपनी ने लुमिनर से हाथ मिलाया है और अगली जनरेशन की सभी कारों के साथ लाइडर तकनीक दी जाएगी. इस साझेदारी का मकसद वॉल्वो की पहली पूरी तरह सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक तैयार करना है, खासतौर पर हाईवे के लिए. कंपनी ने घोषणा की कि वॉल्वो की सभी नई जनरेशन एसपीए 2 मॉड्युलर व्हीकल आर्किटैक्चर को 2020 से ऑटोनोमस ड्राइविंग के लिए हार्डवेयर रेडी बनाया जाएगा. वॉल्वो की नई कारों पर लुमिनर लाइडर यूनिट को बहुत सफाई से लगाया जाएगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय वॉल्वो मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल