carandbike logo

आनंद महिंद्रा ने अभीनेता राम चरण से सीखा 'नाटू नाटू' गीत का स्टेप

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Anand Mahindra Learns 'Naatu Naatu' Hook Step From Ram Charan
हैदराबाद में महिंद्रा ग्रुप की जेन3 फॉर्मूला ई रेस कार के लॉन्च के मौके पर राम चरण ने आनंद महिंद्रा से मुलाकात की.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 12, 2023

हाइलाइट्स

    भारतीय फिल्म 'RRR' का 'नाटू नाटू' दुनियाभर में तहलका मचा चुका है. समय-समय पर, हम सोशल मीडिया पर हम इस हिट गाने के कई नए वीडियो देखते हैं. गीत तो ऑस्कर 2023 के लिए भी नामांकित किया गया है. हाल ही में, महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा भी इस में शामिल हो गए और उन्हें फिल्म के स्टार राम चरण से गीत के कुछ स्टेप्स सीखते हुए देखा गया.

    आनंद महिंद्रा ने हैदराबाद ई-प्री में अभिनेता से मुलाकात की. क्लिप में राम चरण को नंगे पैर देखा जा सकता है क्योंकि वह महिंद्रा को स्टेप सिखा रहे हैं. फिर, दोनों गले मिलते हैं और कार्यक्रम में आए अन्य व्यक्तियों से बात करना जारी रखते हैं. महिंद्रा ने वीडियो साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, "धन्यवाद और ऑस्कर के लिए शुभकामनाएं, मेरे दोस्त!"

    महिंद्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए, राम चरण ने लिखा," आपने मुझसे ज्यादा तेजी से मूव किया, या एक मज़ेदार मुलाकात थी. @RRRMovie टीम के लिए आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद."

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल