टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को उपहार में मिलेगी महिंद्रा XUV700
हाइलाइट्स
नीरज चोपड़ा ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक 2020 में एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है. 23 वर्षीय चोपड़ा निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. यह भारत के लिए गर्व की बात है कि नीरज चोपड़ा ने इस आयोजन में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपने प्रतिद्वंद्वियों को मुकाबले में मात देकर अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर दूर तक जेवलिन फेंका.
इसी का जश्न मनाते हुए, महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने घोषणा की है कि वह भारतीय एथलीट को जल्द ही लॉन्च होने वाली महिंद्रा एक्सयूवी700 फ्लैगशिप एसयूवी उपहार में देंगे. ट्विटर पर एक सवाल का जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा, हां सच में, हमारे गोल्डन एथलीट को XUV 7OO उपहार में देना मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा. उन्होंने कंपनी के दो एक्जीक्यूटिव को भी टैग किया और कहा कि वे इस SUV को चोपड़ा के लिए तैयार रखें.
2021 महिंद्रा XUV700 की आने वाले हफ्तों में लॉन्च की जाने की उम्मीद है. यह महिंद्रा के लाइन-अप में सबसे महंगी एसयूवी होगी और इसे कंपनी के नए W601 SUV प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा. इसका उत्पादन कंपनी के महाराष्ट्र में बने चाकन प्लांट में होगा.
यह भी पढ़ें: महिंद्रा बोलेरो निओ को लॉन्च से अबतक मिली 5500 बुकिंग, जानें SUV की कीमत
कंपनी के मुताबिक कार तकनीक से भरपूर पेशकश होगी. यह लेवल 1 ऑटोनॉमस ड्राइविंग से लैस होगी जिसमें ड्राइवर की थकान का पता लगाना, ऑटो बूस्टर हेडलैंप, व्यक्तिगत सुरक्षा अलर्ट, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ और स्मार्ट डोर हैंडल शामिल हैं. इसकी पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आने की उम्मीद है. नई XUV700 की कीमतें रु 15 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती हैं.
Last Updated on August 9, 2021