carandbike logo

आनंद महिंद्रा और वेणु श्रीनिवासन को भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड में नियुक्त किया गया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Anand Mahindra Venu Srinivasan Appointed To The Reserve Bank Of India Board
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इन नियुक्तियों को अपनी मंजूरी दे दी है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जून 15, 2022

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा और टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष एमेरिटस वेणु श्रीनिवासन उन कुछ कॉर्पोरेट प्रमुखों में से एक हैं जिन्हें भारत सरकार द्वारा अंशकालिक निदेशकों के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) बोर्ड में शामिल होने के लिए नामित किया गया है. सरकार ने हाल ही में जायडस लाइफसाइंसेज के अध्यक्ष पंकज पटेल और भारतीय अहमदाबाद संस्थान के पूर्व प्रोफेसर रवींद्र ढोलकिया को नामित करते हुए घोषणा की. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इन नियुक्तियों को अपनी मंजूरी दे दी है.

    "केंद्र सरकार ने श्री आनंद गोपाल महिंद्रा, श्री वेणु श्रीनिवासन, श्री पंकज रमनभाई पटेल और डॉ रवींद्र एच. ढोलकिया को भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड में चार साल की अवधि के लिए अंशकालिक गैर-सरकारी निदेशक के रूप में नामित किया है. RBI ने एक बयान में कहा, 14 जून 2022 से या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रभावी होगा.

    रिजर्व बैंक के मामलों का संचालन एक केंद्रीय निदेशक मंडल द्वारा किया जाता है. बोर्ड की नियुक्ति भारत सरकार द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम के अनुसार की जाती है. मंगलवार को की गई घोषणाओं के अलावा RBI के केंद्रीय बोर्ड में फिलहाल 11 सदस्य हैं. महिंद्रा और श्रीनिवासन के अलावा, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन RBI बोर्ड में ऑटो सेक्टर से जुड़ा एक और नाम है. हालांकि उनका कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ था.

    Calendar-icon

    Last Updated on June 15, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल