हैचबैक स्विफ्ट से पहले भारतीय सड़कों पर दौड़ेगी स्विफ्ट डिजायर
भारतीय कार बजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति की स्विफ्ट डिजायर एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने को तैयार है. बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर अपने हैचबैक मॉडल स्विफ्ट से पहले लॉन्च कर दी जाएगी. कंपनी के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि भी की है.
हाइलाइट्स
भारतीय कार बजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति की स्विफ्ट डिजायर एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने को तैयार है. बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर अपने हैचबैक मॉडल स्विफ्ट से पहले लॉन्च कर दी जाएगी. कंपनी के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि भी की है.
कॉम्पैक्ट सिडान नई स्विफ्ट डिजायर पूरी तरह तैयार है और अब इसके लॉन्च का इंतजार है. कार की टेस्टिंग मारुति के प्लांट के आसपास दिसंबर, 2016 और जनवरी, 2017 में देखी गई थी. बताया जा रहा है कि नई स्विफ्ट डिजायर पहले भारत में लॉन्च की जाएगी और इसके बाद इसे वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा.
वहीं स्विफ्ट हैचबैक ने अपना वैश्विक डेब्यू जिनेवा मोटर शो 2017 में किया था. स्पेसीफिकेशंस के नजरिए से दोनों ही कार स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर एक सी ही होंगी.
जहां हैचबैक स्विफ्ट को लेकर उम्मीद की जा रही है कि कार स्पोर्ट और आरएस वेरिएंट के साथ आएगी, तो वहीं दूसरी ओर स्विफ्ट डिजायर को परखे और आजमाए हुए 1.2 K सीरीज पेट्रोल और 1.3 DDiS डीजल इंजन के साथ मार्केट में आएगी. साथ ही इसके ट्रांसमिशन में एएमटी और मैनुअल दोनों वर्जन देखने को मिलेंगे.
कॉम्पैक्ट सिडान नई स्विफ्ट डिजायर पूरी तरह तैयार है और अब इसके लॉन्च का इंतजार है. कार की टेस्टिंग मारुति के प्लांट के आसपास दिसंबर, 2016 और जनवरी, 2017 में देखी गई थी. बताया जा रहा है कि नई स्विफ्ट डिजायर पहले भारत में लॉन्च की जाएगी और इसके बाद इसे वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा.
वहीं स्विफ्ट हैचबैक ने अपना वैश्विक डेब्यू जिनेवा मोटर शो 2017 में किया था. स्पेसीफिकेशंस के नजरिए से दोनों ही कार स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर एक सी ही होंगी.
जहां हैचबैक स्विफ्ट को लेकर उम्मीद की जा रही है कि कार स्पोर्ट और आरएस वेरिएंट के साथ आएगी, तो वहीं दूसरी ओर स्विफ्ट डिजायर को परखे और आजमाए हुए 1.2 K सीरीज पेट्रोल और 1.3 DDiS डीजल इंजन के साथ मार्केट में आएगी. साथ ही इसके ट्रांसमिशन में एएमटी और मैनुअल दोनों वर्जन देखने को मिलेंगे.
# 2017 Maruti Suzuki Swift DZire# Maruti Suzuki Swift Dzire# Swift DZire# swift dzire diesel AMT# swift dzire petrol# Swift# Swift 2017# स्विफ्ट# स्विफ्ट का नया वर्जन# स्विफ्ट डिज़ायर# स्विफ्ट डिजायर एएमटी# स्विफ्ट डिजायर ऑटोमेटिक# मारुति स्विफ्ट डिज़ायर# मारुति# Cars# bike
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.