carandbike logo

ऑडी ने 2022 में वैश्विक स्तर पर 100,000 से अधिक ईवी की बिक्री के साथ 44% की वृद्धि दर्ज की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Audi Delivers Over 1,00,000 EVs Globally in 2022, A 44% Increase
ऑडी ने 2022 में 1,18,196 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, 2021 की तुलना में वैश्विक स्तर पर ईवी की बिक्री में 44.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 17, 2023

हाइलाइट्स

    ऑडी ने विश्व स्तर पर वर्ष 2022 में ईवी की बिक्री में बड़ी वृद्धि देखी, क्योंकि जर्मन निर्माता ने वर्ष में 1 लाख से अधिक ईवी की बिक्री का आंकड़ा दर्ज किया. सटीक होने के लिए, फोक्सवैगन समूह के स्वामित्व वाले ब्रांड ने वर्ष में वैश्विक स्तर पर 1,18,196 इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी की, जिसमें कैलेंडर वर्ष 2021 की तुलना में 44.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

    यह भी पढ़ें: कार बिक्री 2022: ऑडी इंडिया ने 4,000 से अधिक वाहन बेचे

    Audi

    ऑडी AG फॉर मार्केटिंग एंड सेल्स के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य हिल्डेगॉर्ड वॉर्टमन ने कहा, "भले ही हम अभी भी वैश्विक आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, हम आत्मविश्वास के साथ भविष्य की ओर देख रहे हैं." "ऐसा इसलिए है क्योंकि हम 2023 में जा रहे हैं, जिसके दौरान हम एक आकर्षक पोर्टफोलियो, बड़ी संख्या में ऑर्डर और अत्यधिक प्रेरित टीम के साथ मिलकर परिवर्तन को गति देंगे."

    Audi

    ऑडी ने ऑडी क्यू4 ई-ट्रॉन, ऑडी ई-ट्रॉन जीटी क्वाट्रो और ऑडी ई-ट्रॉन सहित ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडलों की उच्च मांग देखी, जिन्हें जल्द ही ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन द्वारा बदल दिटया जाएगा. न केवल विश्व स्तर पर, बल्कि ऑडी ने भी भारत में ईवी की बिक्री में अच्छी वृद्धि देखी, वर्ष 2022 में यह आंकड़ा 27.1 प्रतिशत बढ़ गया.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल