carandbike logo

ऑडी इंडिया ने नए रेडी टू ड्राइव सर्विस अभियान की शुरुआत की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Audi India Introduces Ready To Drive Service Campaign With Special Offers
रेडी टू ड्राइव अभियान के तहत ऑडी इंडिया ग्राहकों को ब्रेक, एक्सेसरीज़ और मर्चेंडाइज़ पर छूट और लाभ दे रही है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 17, 2020

हाइलाइट्स

    ऑडी इंडिया ने एक नए रेडी टू ड्राइव सर्विस अभियान की शुरुआत की है जो कंपनी के ग्राहकों के लिए ऑफर्स और लाभों की मेजबानी लेकर आया है. रेडी टू ड्राइव अभियान के तहत, ग्राहक ब्रेक पैड, डिस्क और सेंसर पर 20 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं. इसके साथ सभी मॉडलों के लिए ऑडी के असली पार्टेस, ऑडी कलेक्शन और मर्चेंडाइज़ पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. यह छूट कंपनी के वर्चुअल स्टोर पर की गई खरीदारी पर भी दी जाएगी. ग्राहक चुनिंदा वाहनों के लिए myAudi कनेक्ट डोंगल की ख़रीद पर 50 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं.

    d9h0lr1g

    यह छूट कंपनी के वर्चुअल स्टोर पर की गई खरीदारी पर भी दी जाएगी.

    इसके अलावा, ऑडी एक्सटेंडिड वारंटी और सर्विस योजनाओं के साथ-साथ कई सर्विस पैकेज पर 20 प्रतिशत तक की बचत का पेशकश कर रही है. अभियान की शुरुआत में पांच साल से अधिक पुरानी कारों के लिए ग्राहक एक मुफ्त ऑयल सर्विस की सेवा ले पाएंगे. अभियान का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अपने निकटतम वर्कशॉप से संपर्क करना होगा. सर्विस अभियान 17 अगस्त से शुरू होगा और 30 सितंबर, 2020 तक जारी रहेगा.

    यह भी पढ़ें: ऑडी RS Q8 SUV की बुकिंग्स भारत में की गई शुरू, V8 इंजन देगा तूफानी रफ्तार

    ni3gm3l8

    सर्विस अभियान 17 अगस्त से शुरू होगा और 30 सितंबर, 2020 तक जारी रहेगा.

    ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "हम एक सर्विस अभियान की घोषणा करते हुए खुश हैं जिसके बचत प्रस्तावों से लॉकडाउन के बाद सामान्य स्थिति में वापसी करने में मदद मिलेगी. हमारी सभी वर्कशॉप को पूरी तरह से साफ किया और हम अपने ग्राहकों का सर्विस सेंटर में वापस स्वागत करने के लिए तैयार हैं." कंपनी का भारत में अगला लॉन्च RSQ8 होगा जिसे सितंबर के महीने में बाज़ार में उतारा जाएगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल