carandbike logo

ऑटो बिक्री दिसंबर 2021: होंडा कार इंडिया की बिक्री में 15% की मासिक वृद्धि दर्ज की गई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales December 2021 Honda Car India Sees 15% Month-on-Month Growth In Sales
दिसंबर 2021 में होंडा कार्स इंडिया ने घरेलू बाजार में 7,973 कारों की बिक्री की, जबकि 1,165 कारों को निर्यात किया
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 3, 2022

हाइलाइट्स

    होंडा कार्स इंडिया ने दिसंबर 2021 में 7,973 कारों की मासिक घरेलू बिक्री दर्ज की और दिसंबर 2021 में HCIL के लिए 1,165 कारों को निर्यात किया. कंपनी ने दिसंबर 2020 में घरेलू बाजार में 8,638 कारों को बेचा था और 713 कारों को निर्यात किया था, जबकि घरेलू बिक्री में 7.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी.

    हालाँकि, यदि आप दिसंबर 2021 की बिक्री की तुलना नवंबर 2021 से करते हैं तो 15.48 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिलती है जो कंपनी के लिए अच्छे विकास को दर्शाता है और कैलेंडर वर्ष 2021 (जनवरी-दिसंबर) के दौरान बिक्री में वृद्धि को 26 प्रतिशत तक बढ़ा देता है. कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2021 के दौरान 89,152 कारों की बिक्री की. COVID-19 संकट से निपटने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद भी कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2020 में भारतीय बाजार में 70,593 कारों को बेचा था.

    kfr27uvsकैलेंडर वर्ष 2021 के दौरान होंडा का निर्यात में 16,340 कारों के साथ 600 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई

    5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी के लिए लेफ्ट हैंड ड्राइव डेस्टिनेशन को जोड़कर भारत से अपनी मजबूत निर्यात रणनीति के साथ, कैलेंडर वर्ष 2021 के दौरान HCIL के निर्यात में 16,340 कारों के साथ 600 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि कैलेंडर वर्ष 2020 में 2,334 कारों का निर्यात किया गया था.

    यह भी पढ़ें : ऑटो बिक्री 2021: एमजी मोटर इंडिया ने 2021 में 40,273 कारें बेचीं

    होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड सेल्ज़, युइची मुराता ने कहा, "होंडा सिटी के लिए लेफ्ट हैंड ड्राइव बाजारों में नए निर्यात स्थलों को जोड़ने से पिछले साल हमारे निर्यात में काफी वृद्धि हुई है.” "दिसंबर में निर्यात हमारे उत्पादन के अनुरूप था जो वैश्विक चिप की कमी से प्रभावित हुआ था.”

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल