carandbike logo

ऑटो बिक्री जुलाई 2023: महिंद्रा ने दर्ज की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales July 2023: Mahindra Registers Highest-Ever Monthly Sales
एसयूवी निर्माता ने कुल 66,124 वाहन बेचे, जिसमें निर्यात भी शामिल है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 3, 2023

हाइलाइट्स

  • महिंद्रा ने कुल बिक्री में साल-दर-साल 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
  • महिंद्रा ने 37,519 SUVs, निर्यात सहित, बेचीं
  • कंपनी के कुल निर्यात जुलाई 2023 में 2,540 वाहनों तक पहुंचे

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई 2023 के लिए अपनी सेल्स परफॉरमेंस रिपोर्ट जारी की है. इस महीने, कंपनी ने निर्यात सहित कुल 66,124 वाहन बेचकर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की. इससे पिछले समय के मुकाबले कुल बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

 

जुलाई 2023 के लिए, यात्रि वाहन सेगमेंट ने घरेलू बाजार में काफी वृद्धि हुई, जिस के रहते महिंद्रा ने कुल मिला कर 36,205 यूनिट्स बेचीं. यह जुलाई 2022 के मुकाबले 30 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है. संपूर्ण रूप से, महिंद्रा ने निर्यात सहित कुल 37,519 एसयूवी बेचीं. वर्ष-दर-वर्ष आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 136,377 यात्रिय वाहन बेचे, जिससे पिछले जुलाई के मुकाबले 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

 

XUV 700

 

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के प्रेसिडेंट, विजय नाक्रा ने कहा, "हमारे लिए यह एक रिकॉर्ड तोड़ महीना रहा है. हमें खुशी है कि हमने एक महीने में सबसे ज्यादा एसयूवी घरेलू बिक्री, 36,205, को प्राप्त किया है. XUV700 ट्राइब ने 20 महीने के रिकॉर्ड समय में 1 लाख का मजबूत आंकडा पार किया. इसी तरह, जुलाई में स्कॉर्पियो ब्रांड ने अपने लॉन्च के बाद सबसे ज्यादा बिक्री हासिल की. हमारे प्रमुख ब्रांड्स की मांग हमे लगातार मिल रही है. हम नियमित तौर पर सेमी-कंडक्टर और कुछ पार्ट्स की उपलब्धता पर नज़र रखेंगे, जिससे सप्लाई में बढ़ोतरी सुनिश्चित हो."

 

Mahindra XUV 400 Interior Full dashboard

 

कमर्शियल वाहनों और 3-व्हीलर सेगमेंट में भी, महिंद्रा का प्रदर्शन अच्छा रहा. 2 टन के नीचे के लाइट कमर्शियल वाहनों एलसीवी की बिक्री में 8 प्रतिशत की हल्की गिरावट आई, 2 और 3.5 टन के बीच के एलसीवी ने बिक्री को स्थिर रखा. वहीं, 3.5 टन से ऊपर के एलसीवी और मीडियम और हैवी कमर्शियल वाहनों ने भारी विकास देखा, जुलाई 2023 की बिक्री में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

 

कंपनी की कुल निर्यात बिक्री जुलाई 2023 में 2,540 वाहन तक पहुंची, जिसमें पिछले जुलाई के मुकाबले 9 प्रतिशत की कमी हुई. हालांकि, वर्ष-दर-वर्ष आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए, पिछले साल की तुलना में कुल निर्यात बिक्री का प्रदर्शन समूचे रूप से स्थिर रहा, जिसमें केवल 8 प्रतिशत की कमी आई.


 

Calendar-icon

Last Updated on August 3, 2023


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल