carandbike logo

यात्री वाहनों की बिक्री में अक्टूबर में चिप की कमी के कारण आई 27% सालाना गिरावट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales October 2021: Passenger Vehicle Sales Drops 27% YoY Due To Chip Shortage
जहां निर्माता त्योहारी सीजन से बेहतर बिक्री की उम्मीद कर रहे थे, वहीं सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी और कच्चे माल की लागत में भारी बढ़ोतरी ने ऑटो उद्योग के लिए खेल बिगाड़ा है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 14, 2021

हाइलाइट्स

    सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने अक्टूबर 2021 के लिए देश में वाहनों की मासिक बिक्री संख्या जारी की है. पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल यात्री वाहनों की बिक्री 2,26,353 इकाई रही, जो पिछले साल की तुलना में 27 प्रतिशत की गिरावट है. अक्टूबर 2020में देश में कुल 3,10,694 वाहनों की बिक्री हुई थी. जहां ऑटो निर्माता त्योहारी सीजन से बेहतर बिक्री की उम्मीद कर रहे थे, वहीं सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी और कच्चे माल की लागत में भारी बढ़ोतरी ने ऑटो उद्योग के लिए खेल बिगाड़ा है.

    hioqrt4o

    अक्टूबर 2021 में दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी लगभग 25 प्रतिशत की गिरावट आई है.

    अक्टूबर 2021 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 15,41,621 इकाई रही, जो 2020 में इसी महीने के दौरान बेची गई 20,53,814 इकाइयों की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत की गिरावट है. सियाम की रिपोर्ट के अनुसार, तिपहिया सेगमेंट में पिछले महीने घरेलू बाजार में 31,774 वाहनों की बिक्री हुई, जो अक्टूबर 2020 में बेची गई 26,684 इकाइयों की तुलना में 19 प्रतिशत की वृद्धि है. हालांकि अक्टूबर 2019 में बेची गई 66,985 इकाइयों की तुलना में यह अभी भी आधे से भी कम है.

    यह भी पढ़ें: सितंबर 2021 में यात्री वाहनों की बिक्री में रिकॉर्ड 41.15 प्रतिशत गिरावट आई

    अक्टूबर 2021 के लिए कुल ऑटो बिक्री 17,99,750 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने के दौरान बेचे गए 23,91,192 वाहनों की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत की गिरावट है. साथ ही, अक्टूबर 2021 के दौरान यात्री वाहनों, तिपहिया, दोपहिया और क्वाड्रिसाइकिल का कुल उत्पादन 22,14,745 यूनिट रहा. अक्टूबर 2020 में बने 28,30,844 वाहनों की तुलना में, उत्पादन में लगभग 22 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. ध्यान दें, ऊपर बताए गए सभी आंकड़ों में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज़, टाटा मोटर्स और वोल्वो ऑटो के नंबर शामिल नहीं हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल