carandbike logo

पटरी पर लौट रहा भारतीय ऑटो जगत, पैसेंजर वाहन बिक्री में 3 अंकों का इज़ाफा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sector On Recovery Track Passenger Vehicle Segment Records Triple Digit Growth
PV सेगमेंट में दमदार 3 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है जिसमें पिछले महीने 2,31,633 वाहन बेचे हैं जो संख्या जून 2020 में 1,05,617 वाहन थी. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 14, 2021

हाइलाइट्स

    सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल डीलर्स अथवा SIAM द्वारा जारी आंकड़ों सामने आया है कि भारतीय ऑटो जगत ने जून 2021 में 12,96,807 वाहन बेचे हैं जो पिछले साल इसी महीने बिके 11,30,744 के मुकाबले कुल 14.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है. पैसेंजर वाहन सेगमेंट में दमदार तीन अंकों की बढ़त दर्ज की गई है जिसमें पिछले महीने 2,31,633 वाहन बेचे गए हैं जो संख्या जून 2020 में 1,05,617 वाहन थी और यहां 119.31 प्रतिशत इज़ाफा दर्ज किया गया है. यहां बढ़ोतरी की वजह पिछले साल कोविड-19 महामारी के चलते बिक्री में आई गिरावट है जब ज़्यादातर राज्यों में इस समय तक भी लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई थी.

    o6e4qttkपैसेंजर वाहन सेगमेंट में पिछले महीने 2,31,633 वाहन बेचे गए हैं

    पिछले साल जून में बिकी 55,497 कारों के मुकाबले जून 2021 में 1,21,379 कारें बेची गई हैं जो 118.71 प्रतिशत की बढ़त दिखाती है. यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में भी 118.09 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया गया है जहां पिछले महीने बिके 1,00,760 यूनिट के मुकाबले जून 2020 में 46,201 वाहन बेचे गए थे. वैन सेगमेंट में पिछले जून की 3,919 यूनिट के मुकाबले जून 2021 में 9,495 वाहन बिके हैं जो 142.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.

    ये भी पढ़ें : भारत का पहला LNG प्लांट नागपुर में शुरू, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने काटा फीता

    एसआईएएम के प्रेसिडेंट, केनिचि आयुकावा ने कहा कि, “इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारतीय ऑटो जगत ने आगे आकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार की मदद की है. मेडिकल सुविधा में पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके, इसीलिए कई कंपनियों ने वाहनों का उत्पादन रोक दिया. कंपनियों ने अस्पतालों में ऑक्सीजन, स्वास्थ्य सुविधाएं और कई सारे माध्यमो से लोगों की मदद की. लॉकडाउन के चलते बहुत से डीलर्स काम नहीं कर पाए जिसका सीधा असर बिक्री पर पड़ा है. अंत में सख़्ती कम होने पर कामकाज दोबारा शुरू हो गया है और हमने सावधानी से कई पड़ावों में बिक्री का काम भी शुरू कर दिया है. बढ़ते लागत मूल्य, सेमीकंडक्टर की कमी और कोविड-19 की तासरी लहर के डर ने ऑटो जगत को बुरी तरह प्रभावित किया है. ऐसे में इंडस्ट्री बहुत मेहनत कर रही है जिससे बिक्री हो पाए और लोगों और हमारे ग्राहकों को सुरक्षित भी रखा जा सके.”

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल