लॉगिन

वित्त वर्ष 2025 में यात्री वाहनों की बिक्री 2% और दोपहिया वाहनों की बिक्री 9% बढ़ी

सियाम ने बताया कि वित्तीय वर्ष में ईवी की बिक्री में साल-दर-साल 16.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 15, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • घरेलू ऑटो बिक्री में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई
  • वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में बिक्री में 1.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई
  • ईवी बिक्री में 16.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने वित्त वर्ष 2025 में घरेलू ऑटो बिक्री में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जिसमें 2,56,07,391 यूनिट की बिक्री हुई है. यात्री वाहनों की बिक्री में साल-दर-साल 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसमें यूटिलिटी वाहन मुख्य वृद्धि चालक रहे हैं. इस बीच दोपहिया वाहनों की बिक्री में 9.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसमें स्कूटर की बिक्री सबसे आगे रही है.

 

यह भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2025: ऑटो बिक्री में 6.46 प्रतिशत की हुई वृद्धि; दोपहिया और यात्री वाहनों की बिक्री रही धीमी

 

यात्री वाहनों पर ध्यान दें तो यात्री कारों की बिक्री वित्त वर्ष 2024 में 15,48,947 वाहनों से 12.6 प्रतिशत घटकर वित्त वर्ष 2025 में 13,53,287 वाहनों की रह गई. इस बीच यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 25,20,691 वाहनों से बढ़कर 27,97,229 वाहन हो गई - यानी 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. SIAM ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 में यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री सभी घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री का 65 प्रतिशत थी, जो वित्त वर्ष 2024 में 60 प्रतिशत थी. वैन की बिक्री 1,51,332 वाहनों पर पहुंच गई - जो पिछले साल की 1,49,112 वाहनों से 1.5 प्रतिशत अधिक है. कुल यात्री वाहनों की बिक्री 43,01,848 वाहन रही.

tata ev only showroom first look in pictures carandbike 9

दोपहिया वाहनों की बात करें तो घरेलू बाजार में स्कूटर की बिक्री में 17.4 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई और यह 68,53,214 दोपहिया वाहनों पर पहुंच गई. इस बीच मोटरसाइकिल की बिक्री 1,16,53237 वाहनों से बढ़कर 1,22,52,305 दोपहिया वाहन हो गई - यानी 5.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इस बीच मोपेड की बिक्री 4.2 प्रतिशत बढ़कर 4,81,803 वाहन से 5,01,813 वाहन हो गई. इस सेग्मेंट में कुल बिक्री 1,96,07,332 वाहन रही.

Hero Dealership 3

अन्य सेग्मेंट की बात करें तो कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 1.2 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई, जबकि तिपहिया वाहनों की बिक्री में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

 

वित्त वर्ष 2025 चौथी तिमाही की बिक्री स्थिर

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही पर ध्यान केंद्रित करते हुए, भारतीय ऑटो उद्योग ने अपेक्षाकृत सपाट 1.8 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की. यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के कारण यात्री वाहनों की बिक्री 2.4 प्रतिशत बढ़कर 11,62,560 वाहन हो गई. यात्री कार की बिक्री 3,94,553 वाहनों से 4.5 प्रतिशत घटकर 3,76,772 वाहन रह गई, जबकि एसयूवी की बिक्री 7,01,212 वाहन से बढ़कर 7,48,509 वाहन हो गई.

Ultraviolette Showroom 2

दोपहिया वाहनों की बात करें तो स्कूटर की बिक्री में 12.1 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जबकि मोटरसाइकिल और मोपेड की बिक्री में क्रमशः 3.5 प्रतिशत और 10.8 प्रतिशत की गिरावट आई. कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 45,67,762 वाहन रही - जो पिछले साल की तुलना में 1.4 प्रतिशत अधिक है.

 

इस बीच, कमर्शियल वाहनों की बिक्री वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 3.9 प्रतिशत बढ़ी, जबकि तिपहिया वाहनों की बिक्री में 7.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

 

वित्त वर्ष 2025 में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तेजी आएगी; 16.9 प्रतिशत की वृद्धि
SIAM ने वित्तीय वर्ष में देश में EV की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि की भी सूचना दी. वित्त वर्ष 2025 में कुल EV बिक्री 19.7 लाख यूनिट पर पहुंच गई - जो वित्त वर्ष 2024 की तुलना में 16.9 प्रतिशत अधिक है. वित्त वर्ष के दौरान इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों के रजिस्ट्रेशन ने 1 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया, जबकि इसमें 18.2 प्रतिशत की वृद्धि भी देखी गई. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 21.2 प्रतिशत बढ़कर 11.5 लाख यूनिट हो गया, जबकि इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की बिक्री 10.5 प्रतिशत बढ़कर 7 लाख यूनिट हो गई.

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें