बजाज डॉमिनार 400 की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी, Rs. 1,500 का इज़ाफा हुआ

हाइलाइट्स
बजाज ऑटो ने अप्रैल 2020 में BS6 डॉमिनार लॉन्च करने के बाद तीसरी बार इस बाइक की कीमतों में इज़ाफा किया है. इस बार बजाज डॉमिनार 400 BS6 की कीमत में रु 1,500 की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद दिल्ली में नई एक्स-शोरूम कीमत रु 1,97,758 हो गई है. BS6 डॉमिनार को अप्रैल 2020 में लॉन्च किया गया था और उस समय बाइक की कीमत रु 1.91 लाख रखी गई थी, बता दें कि कीमत के अलावा नई डॉमिनार में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि बजाज ने चार साल के भीतर डॉमिनार 400 की कीमत में रु 36,000 से ज़्यादा इज़ाफा किया है.

2020 बजाज डॉमिनार 400 में BS6 मानकों वाला 373.3सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन लगाया गया है जो हल्के बदलावों के साथ आया है. इस इंजन को डोओएचसी सेटअप के साथ कंपनी की ट्रिपल स्पार्क तकनीक से लैस किया गया है. ये इंजन 8,800 आरपीएम पर 39.4 बीएचपी पावर और 7,000 आरपीएम पर 35 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. ये भी बता दें कि ये पावर पुराने इंजन के समान ही रखी गई है. कंपनी ने बाइक के गियरबॉक्स को भी समान ही रखा है जो 6-स्पीड स्लिपर क्लच यूनिट है.
ये भी पढ़ें : BS6 बजाज पल्सर NS200 की कीमत में ₹ 2,219 इज़ाफा, तीसरी बार बढ़े दाम

फीचर्स की बात करें तो बजाज ऑटो ने नई डॉमिनार 400 BS6 के साथ पिछले मॉडल वाले सभी फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. इनमें फुल-एलईडी लाइटिंग, फुल डिजिटल प्राइमरी और सेकेंडली इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, 13-लीटर फ्यूल टैंक, ट्विन बैरल एग्ज़्हॉस्ट, सिंगल-पीस हैंडलबार, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, हाई-क्वालिटी रियर व्यू मिरर, स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट रियर ग्रैब रेल्स और फ्यूल टैंक पर 3डी लोगो के साथ रियर कॉल शामिल हैं. बाइक के अगले हिस्से में जहां यूएसी फोर्क्स दिए गए हैं, वहीं पिछला हिस्सा मल्टी-स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ आता है.