carandbike logo

3 मई को लॉन्च से पहले बजाज पल्सर NS400 की तस्वीरें आईं सामने

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bajaj Pulsar NS400 Spied Ahead Of May 3 Launch
3 मई को लॉन्च होने पर NS400 पल्सर का अब तक का सबसे शक्तिशाली मॉडल होगा
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 29, 2024

हाइलाइट्स

  • NS400 की कीमत रु 2 लाख के आसपास होगी
  • बाइक में एक बिल्कुल नई हेडलैम्प देखी जा सकती है
  • इसे केटीएम 390 ड्यूक के 399 सीसी इंजन मिलेगा

लॉन्च से पहले बजाज पल्सर NS400 की तस्वीरें सामने आई हैं. यह बाइक की डिज़ाइन के बारे में कई तरह की जानकारी देती हैं. बजाज पल्सर के अब तक के सबसे शक्तिशाली मॉडल को 3 मई को लॉन्च करने के लिए तैयार है, और हमें उम्मीद है कि इसकी कीमत रु 2 लाख के आसपास होगी.

 

Bajaj Pulsar NS 400 Spied Ahead Of May 3 Launch 1

मोटरसाइकिल में आगे की गोल्ड यूएसडी फोर्क सेटअप और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक होगा. 

 

NS400 में नई सिंगुलर हेडलैंप यूनिट लगी है, जो डीआरएल से घिरी हुई है जो इसे और अधिक आक्रामक रुख देती है. साइड से NS200 जैसी मोटरसाइकिलों के जैसी ही दिखती है, हालांकि साइज़ थोड़ा बड़ा दिखता है. उम्मीद है कि मोटरसाइकिल में हाल ही में लॉन्च की गई NS200 और N250 के जैसा डिजिटल टीएफटी डिस्प्ले होगा जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन मिलता है.

 

तस्वीरों से यह भी पता चलता है कि मोटरसाइकिल में आगे की गोल्ड यूएसडी फोर्क सेटअप और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक होगा. दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के अलावा इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS के लिए तीन सेटिंग्स के आने की भी उम्मीद है, जो हैं - रोड, रेन और ऑफ-रोड.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल