carandbike logo

टाटा मोटर्स भारत में कर रही बिल्कुल नई 45X की टेस्टिंग, बलेनो से होगा मुकाबला

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Baleno Rivalling Tata 45X Continues To Testing In India
45X कोडनेम वाली टाटा की नई प्रिमियम हैचबैक का मुकाबला भारत में बेहद पॉपुलर हो चुकी मारुति सुज़ुकी बलेनो से होगा. टैप कर जानें किन फीचर्स से होगी लैस?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 14, 2019

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स भारत में 23 जनवरी 2019 को अपनी बिल्कुल नई SUV टाटा हैरियर लॉन्च करने वाली है, इसके साथ ही कंपनी बिल्कुल नई प्रिमियम हैचबैक पर भी काम कर रही है. 45X कोडनेम वाली टाटा की नई प्रिमियम हैचबैक का मुकाबला भारत में बेहद पॉपुलर हो चुकी मारुति सुज़ुकी बलेनो से होगा और इसे 2019 के अंत तक या 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया जाना अनुमानित है. कंपनी ने 2018 में हुए दिल्ली ऑटो एक्सपो में इस 45X कॉन्सेप्ट के साथ H5X कॉन्सेप्ट भी शोकेस किया था, अब कंपनी कार के लॉन्च से पहले लगातार इसकी टेस्टिंग कर रही है. हाल में टाटा मोटर्स की बिल्कुल नई प्रिमियम हैचबैक 45X का टेस्ट मॉडल स्पॉट किया गया है.

    tata 45x concept
    2018 ऑटो एक्सपो में 45X कॉन्सेप्ट के साथ H5X कॉन्सेप्ट भी शोकेस किया था
     
    अफवाह है कि लॉन्च के समय इस हैचबैक का नाम टाटा अकीला होगा और हालिया दिखे स्पाय शॉट्स में इस अपकमिंग कार की बहुत सी जानकारी सामने आ गई है. सबसे ज़्यादा गौर करने वाली बात कार में लगा नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल है जो टाटा हैरियर में लगे कंसोल के समान है. कार का स्पीडोमीटर ऐनेलॉग है और इसमें लगी 7-इंच की MID यूनिट बहुत सी जानकारी मुहैया कराती है. कार में टाटा नैक्सॉन और हैरियर जैसा ही फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जो ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स से लैस होगा.
     
     
    g0cg60b

    इस हैचबैक का नाम टाटा अकीला होगा!

    टाटा मोटर्स बिल्कुल नई अकीला प्रिमियम हैचबैक के साथ नैक्सॉन में दिए गए 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मुहैया करा सकती है. इसके अलावा कपनी नई कार को कई ड्राइविंग मोड्स के साथ पेश कर सकती है जो अब सभी टाटा कारों में दिया जाने लगा है. कंपनी कार का JTP वर्ज़न भी लॉन्च कर सकती है जो फोक्सवेगन पोलो जीटी और मारुति सुज़ुकी बलेनो आरएस से मुकाबला करेगी. टाटा ने इस प्रिमियम हैचबैक को अल्फा माड्युलर प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है. बता दें कि टाटा 23 जनवरी 2019 को भारत में अपनी बिल्कुल नई SUV हैरियर लॉन्च करने वाली है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल