carandbike logo

दिल्ली में कार कंपनियों को राहत नहीं, 2000 सीसी से ज्यादा की डीज़ल गाड़ियों पर जारी रहेगा प्रतिबंध

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ban on Diesel Cars Above 2000cc to Continue, Says Supreme Court
देश की राजधानी दिल्ली में 2000 सीसी और उससे अधिक की इंजन क्षमता वाली कारों और एसयूवी के रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक को सुप्रीम कोर्ट ने 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 1, 2016

हाइलाइट्स

    देश की राजधानी दिल्ली में 2000 सीसी और उससे अधिक की इंजन क्षमता वाली कारों और एसयूवी के रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक को सुप्रीम कोर्ट ने 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को इस मामले पर हुई सुनवाई में मर्सिडीज़, टोयोटा, महिंद्रा और जनरल मोटर्स जैसी ऑटोमोबिल कंपनियों को राहत नहीं मिली।

    क्लिक करें: महिंद्रा ने दिल्ली में लॉन्च की 1.99-लीटर इंजन वाली स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500

    मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश टीएस ठाकुर, एके सीकरी और आर भानुमति की पीठ ने कहा, '2000 सीसी और उससे अधिक की इंजन क्षमता वाले डीजल वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर प्रतिबंध 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।’ पीठ ने राष्ट्रीय राजधानी में डीजल से चलने वाली सभी टैक्सियों को सीएनजी में तब्दील करने के लिए समय-सीमा को एक और महीने के लिए बढ़ा दिया। यह समय-सीमा 31 अप्रैल, 2016 को समाप्त हो रही थी।

    डीजल से चलने वाली टैक्सियों को सीएनजी में तब्दील करने के लिए समय-सीमा बढ़ाने और डीजल से चलने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर यथास्थिति बरकरार रखने के दौरान पीठ ने कहा कि प्रतिष्ठित कार निर्माता कंपनियां जनहित याचिका को जनहित में मानें।

    सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर अगली सुनवाई 9 अप्रैल को निर्धारित की है। सुनवाई कर रहे जजों की पीठ ने ऑटोमोबिल कंपनियों के साथ बैठने और कुछ प्रस्ताव के साथ आने को कहा ताकि 9 अप्रैल को सुनवाई करके किसी समाधान तक पहुंचा जा सके। शनिवार सुप्रीम कोर्ट का गैर कामकाजी दिन होता है लेकिन कुछ न्यायिक समय बचाने के लिए अदालत ने उस दिन सुनवाई की तारीख निर्धारित की है।
    Calendar-icon

    Last Updated on April 1, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल