carandbike logo

बेनेली इंपीरियाले 400 BS6 भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 1.99 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Benelli Imperiale 400 BS6 Launched In India Priced Under 2 Lakh Rupees
बेनेली इंडिया ने आखिरकार BS6 इंजन वाली इंपीरियाले 400 मॉडर्न-क्लासिक मोटरसाइकिल की कीमतों का ऐलान कर दिया है. जानें कितनी बदली अपडेटेड बाइक?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 9, 2020

हाइलाइट्स

    बेनेली इंडिया ने आखिरकार BS6 इंजन वाली इंपीरियाले 400 मॉडर्न-क्लासिक मोटरसाइकिल की कीमतों का ऐलान कर दिया है. इपीरियाले 400 BS6 की एक्सशोरूम कीमत 1 लाख 99 हज़ार रुपए रखी गई है और ये BS4 मॉडल के मुकाबले 20,000 रुपए महंगी है. बेनेली ने अपडेटेड इंपीरियाले की बुकिंग्स 6,000 रुपए टोकन राषि के साथ शुरू कर दी है जो बुकिंग निरस्त होने पर पूरी तरह वापस की जाएगी. बाइक को सामान्य तौर पर 3 साल या अनलिमिटेड किमी वॉरंटी के साथ लॉन्च किया गया है. बेनेली इंपीरियाले 400 भारत में कंपनी की पहली BS6 इंजन वाली बाइक है.

    mnc1h4d8इपीरियाले 400 BS6 की एक्सशोरूम कीमत 1 लाख 99 हज़ार रुपए रखी गई है

    बेनेली इंपीरियाले 400 के साथ पहले जैसा 374सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो अब फ्यूल-इंजैक्शन तकनीक के साथ आता है. बाइक के पावर आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ये इंजन 6,000 आरपीएम पर 20.7 बीएचपी पावर और 3,500 आरपीएम पर 29 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. बेनेली इंडिया ने अपडेटेड बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. जहां बाइक के अगले हिस्से में 19-इंच और पिछले हिस्से में 18-इंच व्हील्स लगाए गए हैं, वहीं अगला हिस्सा टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछला हिस्सा डुअल शॉक अबज़ॉर्वर्स के साथ आया है.

    ये भी पढ़ें : BS6 जावा और जावा फोर्टी टू की जानकारी का खुलासा, जानें कितनी बदली बाइक्स

    कंपनी ने बाइक में कोई कॉस्मैटिक बदलाव भी नहीं किया है. पहले जैसे बाइक को मॉडर्न-क्लासिक डिज़ाइन लैंग्वेज पर बनी इस बाइक के साथ गोल हैडलैंप, टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक, डुअल सीट्स और अपराइड हैंडलबार दिया गया है. बेनेली ने बाइक के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स के साथ डुअल-चैनल ABS दिया है. इस सैगमेंट की लीडर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से तुलना करें तो नई इंपीरियाले लगभग 30,000 रुपए महंगी है. फिलहाल रॉयल क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत रु 1.67 लाख है और मुकाबले में सैगमेंट की जावा भी है जिसके डुअल-चैनल ABS वर्जन की एक्सशोरूम कीमत रु 1.82 लाख है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय बेनेली मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल