carandbike logo

बेनेली इम्पीरियाले 400 की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की गई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Benelli Imperiale 400 Receives A Price Hike Of ₹ 799
बेनेली इंडिया ने इम्पीरियाले 400 की कीमतों में रु 799 की बढ़ोतरी की है. मोटरसाइकिल की कीमतें अब रु 189,799 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 30, 2021

हाइलाइट्स

    बेनेली इंडिया ने इम्पीरियाले 400 मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल की कीमतों में रु 799 रुपये की मामूली वृद्धि की है. सिल्वर रंग में इम्पीरियाले 400 की कीमत अब रु 1,89,799 है जबकि लाल और काले रंग के वेरिएंट की नई कीमत रु 193,976 है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं. बेनेली ने पिछले साल BS6 इम्पीरियाले 400 को ₹ 1.99 लाख की कीमत पर लॉन्च किया था जिसके बाद फरवरी 2021 में ₹ 1.89 लाख की कीमत के साथ मोटरसाइकिल को फिर से लॉन्च किया था. डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने और लोकल पार्टेस के बढ़े इस्तेमाल के कारण कंपनी ने कीमतों में कमी की है.

    lk70v9rk

    इम्पीरियाले 400 में 374 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 20.71 बीएचपी और 29 एनएम बनाता है.

    कीमत के अलावा 2021 इम्पीरियाले 400 पर और कुछ भी नहीं बदला है. इसमें 41 एमएम टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे प्रीलोड एडजस्टेबल डुअल शॉकर मिलते हैं. बाइक 19-इंच के अगले और 18-इंच के पिछले स्पोक व्हील्स पर चलती है और स्टैंडर्ड डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क लगे हैं. बेनेली इम्पीरियाले 400 में 374 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 6,000 आरपीएम पर 20.71 बीएचपी और 3,500 आरपीएम पर 29 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

    यह भी पढ़ें: बेनेली TRK 502 और Leoncino 500 की कीमत में हुई ₹ 10,000 तक की बढ़ोतरी

    बेनेली इंडिया ने हाल ही में अपनी 500 सीसी मोटरसाइकिलों - टीआरके 502 और लियोनचीनो 500 की भी कीमते बढ़ाई थीं. बीएस 6 बेनेली टीआरके 502 एडवेंचर टूरर की कीमत अब ₹ 4.86 लाख है, जबकि टीआरके 502 एक्स की नई कीमत है ₹ 5.26 लाख. इस बीच, बेनेली लियोनचीनो 500 की कीमत अब ₹ 4.70 लाख (एक्स-शोरूम) है, जिसमें ₹ 10,000 की वृद्धि देखी गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल