carandbike logo

बेनेली इंडिया ने बाइक्स पर वारंटी और फ्री सर्विस आगे बढ़ाई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Benelli India Extends Warranty And Scheduled Preventive Maintenance Services
बेनेली इंडिया ने घोषणा की कि वह 31 जुलाई, 2021 तक अपनी मोटरसाइकिलों के लिए वारंटी और सर्विस का विस्तार करेगी. यह उन मोटरसाइकिलों पर लागू होता है जिनकी वारंटी और सर्विस अप्रैल-मई 2021 के बीच समाप्त हो रही हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 20, 2021

हाइलाइट्स

    बेनेली इंडिया ने घोषणा की है कि वह 31 जुलाई, 2021 तक अपनी सभी मोटरसाइकिलों पर वारंटी और फ्री सर्विस का विस्तार करेगी. अप्रैल 2021 से मई 2021 के बीच ख़त्म होने वाली बाइक्स की सभी सर्विस और वारंटी को जुलाई 2021 के अंत तक बढ़ाया गया है. हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, टीवीएस मोटर कंपनी, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया, केटीएम/हुस्कवर्ना और बजाज ऑटो सहित कई अन्य दोपहिया कंपनियों ने कोविड की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण पहले ही इस तरह की घोषणांए की हैं. देश के कई हिस्सों में लगे लॉकडाउन की वजह से ग्राहकों को इन सेवाओं को लेने में कई तरह की परेशानियों का सामना पड़ रहा है.

    4a7brgdg

    देश में बेनेली की सबसे नई लॉन्च 2021 टीआरके 502X है.

    देश में बेनेली की सबसे नई लॉन्च 2021 टीआरके 502X थी जो अब बीएस6 इंजन के साथ आई है. मिडलवेट एडवेंचर टूरर की कीमत मेटैलिक डार्क ग्रे रंग के लिए ₹ 5.19 लाख है, जबकि बेनेली रेड और प्योर व्हाइट रंगों की कीमत ₹ 5.29 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम भारत) है. BS4 की तुलना में, नई TRK 502X ₹ 31,000 सस्ती है, जो एक आकर्षक सौदा है.

    यह भी पढ़ें: 2021 बेनेली 302R के नए मॉडल से हटाया गया पर्दा, इसी साल लॉन्च होगी बाइक

    वर्तमान में, बेनेली इंडिया इंपीरियाले 400 के साथ टीआरके 502 रेंज और लियोचीनो 500 भारत में पेश करती है. कंपनी साल खत्म होने से पहले नई 302R को भी भारत में लॉन्च कर सकती है. बेनेली भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है. वर्तमान में भारत में कंपनी की 41 डीलरशिप हैं. भारत में बेनेली मोटरसाइकिलों की मार्केटिंग हैदराबाद स्थित महावीर ग्रुप के आदिश्वर ऑटो राइड द्वारा की जाती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल