बेनेली ने भारत में लॉन्च की लिऑनचीनो 250 मोटरसाइकल, कीमत Rs. 2.5 लाख
हाइलाइट्स
बेनेली इंडिया ने निओ-रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकल बेनेली लिऑनचीनो 250 भारत में लॉन्च कर दी है. बाइक की कीमत 2 लाख 50 हज़ार रुपए है और ये लिऑनचीनो 500 की छोटी बहन है. ग्राहक इस मोटरसाइकल को 6,000 रुपए टोकन अमाउंट के साथ डीलरशिप पर जाकर या ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. ये बाइक 4 कलर्स - व्हाइट, ग्रे, रैड और ब्राउन में उपलब्ध कराई गई है. बाइक की स्टाइल लिऑनचीनो 500 से प्रेरित है और नई 250सीसी मोटरसाइकल के अगले मडगार्ड पर कंपनी का सिग्नेचर लेज़र-कट लायन लोगो लगा है.
बेनेली इंडिया ने लिऑनचीनो 250 में 249cc का सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया है जो 25.4 bhp पावर और 21 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. ये इंजन 4-वाल्व/सिलेंडर कमशाफ्ट वाला है जो फ्यूज-इंजैक्शन के साथ 37mm थ्रॉटल बॉडी में आता है. मोटरसाइकल स्टील ट्यूब ट्रेलिस फ्रेम पर बनी है जिसके साथ ब्लैक्ड आउट इंजन और रेडिएटर दिया गया है. बाइक बड़े आकार के ब्लैक और सिवर मफलर के अलावा सिंगल-पीस सीट और फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ आती है.
ये भी पढ़ें : दो-पहिया वाहनों पर ये कंपनियां दे रही हैं फेस्टिवल डिस्काउंट, जानें किसपर कितनी छूट
नई बेनेली लिऑनचीनो 250 के साथ बाकी कई इक्पिमेंट्स भी उपलब्ध कराए गए हैं जिनमें 41mm अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और पिछले हिस्से में प्री-लोड अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन शामिल हैं. बाइक की दोनों ओर 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं जिसमें अगला व्हील 110/70-R17 टायर और पिछला व्हील 150/60-R17 टायर से लैस है. ब्रेकिंग की बात करें तो मोटरसाइकल के अगले हिस्से में 280mm फ्लोटिंग डिस्क दिया गया है जो फोर-पिस्टन क्लिपर दिया गया है, वहीं बाइक का पिछला हिस्सा 240mm डिस्क और सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग क्लिपर के साथ आता है. कंपनी ने बाइक को डुअल-चैनल ABS दिया है.