carandbike logo

ये हैं भारत के सात बेस्ट स्कूटर, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Best Scooters in India
अगर आप भी नया स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो जानिए भारत के इन सात बेस्ट स्कूटर के बारे में।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 16, 2016

हाइलाइट्स

    इन दिनों भारत में बाइक के अलावा स्कूटर्स के लिए भी क्रेज़ काफी तेज़ी से बढ़ रहा है। खासकर युवा वर्ग में स्कूटर्स को खासा पंसद किया जा रहा है। पिछले कुछ सालों में स्कूटर बाज़ार में जबरदस्त उछाल देखा गया है। हमने भारतीय बाज़ार में उपलब्ध कुछ बेहतरीन स्कूटर्स की लिस्ट बनाई है। अगर आप भी नया स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो जानिए भारत के इन सात बेस्ट स्कूटर के बारे में।

    1. होंडा एक्टिवा
     
    honda activa 827x510

     

    इस लिस्ट में पहला नाम होंडा एक्टिवा का है। होंडा एक्टिवा को साल 2000 में लॉन्च किया गया था और तब से ही ये स्कूटर अपने सेगमेंट में राज कर रहा है। होंडा एक्टिवा के तीन वेरिएंट- एक्टिवा 3जी, एक्टिवा-आई और एक्टिवा 125 उपलब्ध हैं। ये स्कूटर दो इंजन ऑप्शन- 110 सीसी और 125 सीसी में मौजूद है। इस स्कूटर का इंजन 8.0 बीएचपी से लेकर 8.60 बीएचपी तक का पावर देता है। इसके इंजन को वी-मैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। स्कूटर का माइलेज 59 किलोमीटर प्रति लीटर का है।

    कीमत: 46,596 रुपये से लेकर 60,489 रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

    2. हीरो माइस्त्रो एज
    hero maestro edge 827x510

     

    हीरो माइस्त्रो एज भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में शामिल है। इस स्कूटर में 110.9 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 8.31 बीएचपी का पावर और 8.30Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को वी-मैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

    कीमत: 49,700 रुपये से लेकर 51,150 रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

    3. टीवीएस जुपिटर
     
    tvs jupiter 827x510

     

    टीवीएस जुपिटर को पुरुष ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस स्कूटर में 109.7 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 7.9 बीएचपी का पावर और 8Nm का टॉर्क देता है। होंडा एक्टिवा और माइस्त्रो एज की तरह जुपिटर में भी सीवीटी लगाया गया है। इस स्कूटर का माइलेज 62 किलोमीटर प्रति लीटर का है।

    कीमत: 48,809 रुपये से लेकर 50,832 रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

    4. टीवीएस स्कूटी जेस्ट
    tvs scooty zest 597x430

     

    टीवीएस स्कूटी जेस्ट में 109.7 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 8.0 बीएचपी का पावर और 8.7Nm का टॉर्क देता है। इस स्कूटर का माइलेज 62 किलोमीटर प्रति लीटर का है। कंपनी ने हाल ही में इस स्कूटर का स्पेशन एडिश 'हिमालयन हाई' भी बाज़ार में उतारा है जिसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।

    कीमत: 45,738 रुपये से लेकर 46,338 रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

    5. महिंद्रा गस्टो
     
    mahindra gusto 678x415

     

    महिंद्रा गस्टो में हाइट एडजस्टेबल सीट, रिमोट फ्लिप की, गाइड लैंप और फाइंड मी लैंप जैसे कई आकर्षक फीचर दिए गए हैं। इस स्कूटर में 109.6 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड M-TEC इंजन लगा है जो 8.0 बीएचपी का पावर और 9Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को सीवीटी से लैस किया गया है।

    कीमत: 45,410 रुपये से लेकर 49,410 रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

    6. यामाहा फैशिनो
     
    yamaha fascino 678x352

     

    युवा वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार की गई यामाहा फैशिनो में 113 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगाया गया है जो 7 बीएचपी का पावर और 8.1Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को सीवीटी से लैस किया गया है। इस स्कूटर में यामाहा के ब्लू कोर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से इसका माइलेज 66 किलोमीटर प्रति लीटर का है।

    कीमत- 53,300 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

    7. सुजुकी एक्सेस 125
     
    2016 suzuki access 125 827x510


    हाल ही सुजुकी एक्सेस 125 को एक नए अवतार में लॉन्च किया गया है। सुजुकी एक्सेस 125 में 124 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 8.6 बीएचपी का पावर और 10.2Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को सीवीटी से लैस किया गया है।


    कीमत- 59,222 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
    Calendar-icon

    Last Updated on June 16, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल