carandbike logo

BMW G 310 ट्विन्स को मिली 1,000 से ज़्यादा बुकिंग, कल ही लॉन्च हुई दोनों बाइक्स

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BMW G 310 R BMW G 310 GS Receive Over 1000 Bookings
BMW ने कल ही दो बिल्कुल नई और दमदार बाइक्स BMW G 310R और G 310GS लॉन्च की है. टैप कर जानें किस बाइक को ज़्यादा पसंद कर रहे ग्राहक?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 19, 2018

हाइलाइट्स

  • लगभग 65 प्रतिशत बुकिंग BMW G 310GS के लिए मिली हैं
  • BMW G 310GS की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 3.49 लाख रुपए है
  • BMW G 310R की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 2.99 लाख रुपए है
BMW ने कल ही अपनी दो बिल्कुल नई और दमदार बाइक्स BMW G 310R और G 310GS लॉन्च की है. यह बाइक लॉन्च होते ही ग्राहकों की नज़र में चढ़ गई है और इसके लिए 1,000 से भी ज़्यादा ग्राहकों ने बुकिंग कराई है. BMW के अधिकारियों का कहना है कि ये बुकिंग हमें लॉन्च से पहले ही हासिल हो गई थी. बता दें कि ये दोनों BMW द्वारा भारत में बनाई गई ‘मेड इन इंडिया’ बाइक्स हैं जिनमें से G 310R की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 2.99 लाख रुपए और G 310GS की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 3.49 लाख रुपए रखी गई है. ग्राहकों ने दोनों बाइक्स में से कंपनी की ऐडवेंचर टूरिंग बाइक BMW G 310GS ज़्यादा दिलचस्पी दिखाई है.
 
1qk87djc
BMW G 310GS की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 3.49 लाख रुपए है
 
कार एंड बाइक से बात करते हुए BMW मोटोरेड के एशिया, चीन, पेसिफिक और साउथ अफ्रिका के रीजन हैड दिमित्रिस रेप्टिस ने बताया कि, “हमारी अंतरिम सोच थी कि ग्राहकों की दिलचस्पी दोनों बाइक्स में समान होगी, लेकिन G 310GS पर मिली समारात्मक प्रक्रिया से साफ है कि ये बाइक बेहतर ट्रेंड के साथ आई है. मेरा सोचना है कि GS हमारी सबसे सफल मोटरसाइकल में से एक है और यह BMW मोटोरेड ब्रांड से बहुत नज़दीक से जुड़ी हुई है. हमारे लिए 310 एक बिल्कुल नया सैगमेंट है जिसके ग्राहक भी अलग होंगे, खासतौर पर भारत में.”
 
corngq0k
BMW G 310R की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 2.99 लाख रुपए है
 
BMW G 310 R नैकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है और कंपनी ने G 310 GS को कंपनी की सबसे सस्ती ऐडवेंचर बाइक बनाया है. BMW ने G 310 ट्विन बाइक्स को  पहली बार 2015 में रिवील किया था और 2016 ऑटो एक्सपो में इसे शोकेस किया गया था. इस बाइक को सराहा भी काफी गया है जो BMW मोटोरेड की सबसे छोटी ऐडवेंचर बाइक है. कंपनी ने भारत में पहले अपना नेटवर्क मजबूत किया है और फिर इन दोनों बाइक्स को देश में लॉन्च किया है.
 
geg2rves
लगभग 65 प्रतिशत बुकिंग BMW G 310GS के लिए मिली हैं
 
BMW मोटोरेड ने भारत में आधिकारिक एंट्री पिछले साल की और अपनी कुछ बेहतरीन मोटरसाइकल को भारत में लॉन्च किया. वैसे तो BMW G 310 R को लगभग 1 साल पहले ही लॉन्च हो जाना चाहिए था लेकिन कंपनी ने पहले अपनी डीलरशिप को मजबूत करने पर ध्यान दिश है जिससे BMW की सस्ती बाइक्स को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके. BMW इंडिया ने इन दोनों ही मोटरसाइकल को बेंगलुरु के नज़दीक अपने होसर प्लांट में बनाया है. दोनों ही बाइक में समान पावर वाला 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो 34 bhp पावर और 28 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. यह वही इंजन हे जो टीवीएस की नई बाइक अपाचे RR 310 में लगा है.

ये भी पढ़ें : KTM 390 ऐडवेंचर की कुछ और स्पाय फोटोज़ आईं सामने, जानें कब हो सकती है लॉन्च
 
BMW ने बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और बाइक के अगले हिस्से में 41 mm अपसाइड डाउन फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है. BMW G 310 GS की बात करें तो G 310 R की तुलना में बाइक का सस्पेंश 40 mm बढ़ा हुआ है. बाइक का मोनोशॉक सस्पेंशन भी अडजस्ट किया जा सकता है. G 310 R और G 310 GS दोनों बाइक्स में समान 11-लीटर का फ्यूल टैक दिया है और इनका वज़न 169.5 किग्रा है. रॉयल एनफील्ड हिमालयन के बाद BMW G 310 GS भारत में लॉन्च होने वाली दूसरी कम कीमत वाली ऐडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकल होगी. देश की BMW G 310 GS की अनुमानित कीमत 3 से 3.5 लाख रुपए है.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल