लॉगिन

BMW G310 रेंज का हिस्सा हो सकती है कंपनी की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, सामने आई ये जानकारी

मोटरसाइकिल बीएमडब्ल्यू के CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर के पार्ट्स के साथ आती है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 24, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू मोटरराड द्वारा दायर किए गए पेटेंट दस्तावेज़ सामने आए हैं, जो ब्रांड की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए इसकी योजनाओं का संकेत दे सकते हैं. ऐसी रिपोर्टें हैं जो बताती हैं कि योजनाबद्ध मोटरसाइकिलें बीएमडब्ल्यू की G310 लाइन अप से हो सकती हैं और एक प्रवेश स्तर की EV मोटरसाइकिल होगी जो अपेक्षाकृत अधिक सस्ती और खरीदारों के लिए सुलभ होगी. तस्वीरें मोटरसाइकिल के फ्रेम के अंदर बैटरी, नियंत्रण इलेक्ट्रॉनिक्स और मोटर सहित अधिकांश हिस्से को दिखाती हैं. आने वाली मोटरसाइकिल में कुछ पुर्जे CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर से उधार लिए गए दिख रहे हैं जो निर्माता द्वारा लागत में कटौती का कदम हो सकता है.

    Whats App Image 2023 03 23 at 22 59 33


    CE-04 स्कूटर से कई पुर्जे उधार लिए गए हैं

     

    पार्ट्स ऐसे दिखते हैं जैसे उन्हें G310 मोटरसाइकिल प्लेटफॉर्म के छोटे व्हीलबेस में फिट करने के लिए दोबारा तैयार किया गया हो. मोटरसाइकिल की बैटरी एक सीधे एंगल पर झुकी हुई है जो कम्पार्टमेंट में अतिरिक्त जगह बनाती है. अधिक कॉम्पैक्ट व्यवस्था बनाने के लिए मोटर को भी घुमाया और ऊपर की ओर झुकाया गया है. मोटर एक बेवेल गियर चलाता है जो आगे के स्प्रोकेट को शक्ति देता है जो एक बेल्ट का उपयोग करके एक बड़े रियर स्प्रोकेट से भी जुड़ी है. पावरट्रेन पार्ट्स की नियुक्ति भी उपयोगकर्ता के लिए बॉक्स में जगह बनाती है ताकि वे इसका इस्तेमाल अपने हेलमेट जैसी चीजों को रखने के लिए कर सकें.

    Whats App Image 2023 03 23 at 22 59 21

    कम्पार्टमेंट को सटीक रूप से फिट करने के लिए पार्ट्स को झुकाया और पुन: व्यवस्थित किया गया है 

     

    पावरट्रेन में मोटर प्लेसमेंट से मोटरसाइकिल की हैंडलिंग में भी सुधार होगा और यह कोनों के आसपास अधिक स्थिर हो जाएगी. CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 42hp की शक्ति और 62.36 Nm का टॉर्क मिलता है. यह स्पष्ट नहीं है कि पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर लगाए जाने पर ताकत के आंकड़े कितने अलग होंगे. यह भी स्पष्ट नहीं है कि वाहन की कीमत कितनी होगी लेकिन हम शर्त लगा सकते हैं कि इसकी कीमत मानक G310 से अधिक होगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि इनोवेशन के प्रति उनकी रुचि को देखते हुए इस बार बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने हमारे लिए क्या रखा है.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 24, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें