बीएमडब्ल्यू XM भारत में हुई लॉन्च कीमत Rs. 2.60 करोड़ से शुरू
हाइलाइट्स
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे शक्तिशाली कार XM को लॉन्च कर दिया है. बीएमडब्ल्यू XM को भारत में ₹2.60 करोड़ की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत भारत में लॉन्च किया है. इसे सबसे पहले 2021 के अंत में एक कॉन्सेप्ट के रूप में दिखाया गया था, XM बीएमडब्ल्यू M का मिड-इंजन M1 के बाद दूसरा बीस्पोक मॉडल है. XM एसयूवी की डिलेवरी भारत में मई 2023 से शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: 2023 बीएमडब्ल्यू M340i भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 69.20 लाख
इंजन की बात करें तो बीएमडब्ल्यू ने एम हाइब्रिड ड्राइव को गियरबॉक्स-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो वी 8 के साथ पेश किया है. XM का संयुक्त आउटपुट 644 बीएचपी और 800 एनएम है, जो इसे कंपनी की सबसे शक्तिशाली कार बनाता है. वहीं यह शक्ति एसयूवी को 4.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम बनाती है जबकि इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है.
XM में 25.7 kWh बैटरी पैक के साथ ऑल-इलेक्ट्रिक ड्राइविंग भी मिलती है, जो 88 किमी तक की रेंज का दावा करती है. XM अनुकूली एम डैम्पर्स के साथ डबल-विशबोन फ्रंट और 5-लिंक रियर सस्पेंशन सेट-अप के साथ आती है. एसयूवी में 48V एक्टिव रोल स्टेबिलाइजेशन भी है और मानक के रूप में अभिन्न सक्रिय स्टीयरिंग प्राप्त करने वाली पहली बीएमडब्ल्यू एम कार है.
बीएमडब्लू XM की चिर-परिचित किडनी ग्रिल के बगल में स्प्लिट हेडलैंप के साथ कॉन्सेप्ट के समान डिजाइन को बरकरार रखा गया है. साइड प्रोफाइल भी पीछे की तरफ कम होने वाली विंडो लाइन और बड़े व्हील आर्च के साथ अपरिवर्तित है. शोल्डर लाइन पर प्रोडक्शन लाइन में दिखने वाले ब्लैक ट्रिमिंग को अब गोल्ड-फिनिश्ड ट्रिम से बदल दिया गया है.
पीछे का डिज़ाइन भी कॉन्सेप्ट के जैसा ही रहता है और प्रोडक्शन XM में ट्विन स्टैक्ड एग्जॉस्ट और स्लिम टेल लैंप्स को बरकरार रखे जाते हैं, 21 इंच के अलॉय व्हील पर राउंडिंग आउट डिजाइन शानदार है, हालांकि इसमें 23 इंच तक के विकल्प भी पेश किए जाएंगे.
XM कोई छोटी SUV नहीं है, बल्कि इसका डायमेंशन फुल-साइज़ X7 जैसा ही है. X7 लंबी और ऊंची SUV है, हालांकि XM चौड़ी है और समान 3,105 मिमी व्हीलबेस के साथ आती है. हालांकि पहले के विपरीत XM केवल 5-सीटर है.
अन्य नई बीएमडब्ल्यू की तरह ही डिजाइन एलिमेंट्स को कॉन्सेप्ट की तुलना में कैबिन में अच्छी तरह फिट किया गया है. कैबिन डुअल-टोन ब्राउन और ब्लू अपहोल्स्ट्री में दिया गया है, जिसमें XM को सिंगल-पीस कर्व्ड डिस्प्ले हाउसिंग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन मिलता है, जोकि अन्य नई बीएमडब्ल्यू पर देखा गया डिज़ाइन है. एयर-कॉन वेंट और सेंटर कंसोल को अधिक मुख्यधारा बीएमडब्ल्यू डिजाइन के साथ कॉन्सेप्ट से पूरी तरह से नया रूप दिया गया है.