carandbike logo

सुजुकी ने भारत में लॉन्च की BS-IV मानक को पूरा करने वाली जिक्सर, एसएफ और एक्सेस 125

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BS IV Compliant 2017 Suzuki Gixxer, SF And Access 125 Launched In India
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में बीएस-4 मानक को पूरा करने वाले टू-व्हीलर जिक्सर, जिक्सर एसएफ और एक्सेस 125 लॉन्च कर दिए हैं. बीएस-4 मानक वाले मॉडल्स पुराने मॉडल्स की तुलना में करीब 1000 रुपये महंगे हैं. गौरतलब है कि सरकार ने सभी निर्माताओं को BSIV इमिशन नियमों को पूरा करने के लिए 31 मार्च, 2017 तक का समय दिया है. ऐसे में सुजुकी की ये नई रेंज और एनवायरनमेंट फ्रेंडली इंजन, ऑटो हेडलैंप ऑन (एएचओ) फीचर और नए ग्राफिक्स के साथ बाजारी में उतारी गई है. एक्सेस में नए कलर का ऑप्शन भी मिलेगा. 
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 20, 2017

हाइलाइट्स

    सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में बीएस-4 मानक को पूरा करने वाले टू-व्हीलर जिक्सर, जिक्सर एसएफ और एक्सेस 125 लॉन्च कर दिए हैं. बीएस-4 मानक वाले मॉडल्स पुराने मॉडल्स की तुलना में करीब 1000 रुपये महंगे हैं. गौरतलब है कि सरकार ने सभी निर्माताओं को BSIV इमिशन नियमों को पूरा करने के लिए 31 मार्च, 2017 तक का समय दिया है. ऐसे में सुजुकी की ये नई रेंज और एनवायरनमेंट फ्रेंडली इंजन, ऑटो हेडलैंप ऑन (एएचओ) फीचर और नए ग्राफिक्स के साथ बाजारी में उतारी गई है. एक्सेस में नए कलर का ऑप्शन भी मिलेगा. 
    2017 suzuki gixxer bs iv


    सुजुकी जिक्सर और जिक्सर एसएफ (फुल फेयर्स वर्जन) में फ्यूल टैंक के पास नया स्पोर्टी ग्राफिक्स लुक देखने को मिलेगा. एलईडी टेल लैंप्स से भी बाइकों का लुक बेहतर हुआ है. जिक्सर तीन कलरों में उपलब्ध होगी - पर्ल मिरा रेड, मेटेलिक ट्रिटन ब्लू और ग्लास स्पार्कल ब्लैक. बाइक को ड्यूल टोन पेंट स्कीम के साथ लाया गया है. नीचे का आधा हिस्सा ग्लॉस ब्लैक में नजर आएगा. 

    तीनों कलर सुजुकी जिक्सर के रियर डिस्क ब्रेक वर्जन में उपलब्ध हैं जबकि पूरा ब्लैक ऑप्शन रियर ड्रम ब्रेक वेरिएंट में भी मिलेगा.  

    2017 सुजुकी जिक्सर BS IV की कीमत:
    सुजुकी जिक्सर रियर डिस्क: 80,528 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
    सुजुकी जिक्सर रियर ड्रम: 77,452  रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
    2017 suzuki gixxer sf bs iv


    2017 सुजुकी जिक्सर एसएफ BS IV
    2017 सुजुकी जिक्सर एसएफ अब नए स्पोर्टी लुक में उपलब्ध है. अब आपको डिजाइन में सुजुकी लोगो की धमक भी नजर आएगी. इसमें मेटेलिक ट्रिटन ब्लू, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटेलिक मैट ब्लैक और पर्ल मिरा रेड कलर मिलेंगे. जिक्सर एसएफ Fi वेरिएंट मेटेलिक ट्रिटन ब्लू और ग्लास स्पार्कल ब्लैक और मेटेलिक मैट ब्लैक कलर के साथ मिलेगा. नई सुजुकी जिक्सर और जिक्सर एसएफ में पहले की तरह ही 154.9 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन है जिसमें 14.6 बीएचपी की पावर है. 

    2017 सुजुकी जिक्सर एसएफ BS IV की कीमतें:
    सुजुकी जिक्सर एसएफ: 89,659 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
    सुजुकी जिक्सर एसएफ Fi: 93,499 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
    2017 suzuki access 125 bs iv


    2017 सुजुकी एक्सेस 125 में मौजूदा विकल्पों के अलावा अब नया मेटेलिक सोनिक सिल्वर कलर भी मिलेगा. 

    2017 सुजुकी एक्सेस 125 BS IV की कीमतें:
    सुजुकी एक्सेस ड्रम ब्रेक: 54,302 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
    सुजुकी एक्सेस डिस्क ब्रेक: 57,615 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल