BS6 मानकों वाली एप्रिलिया और वेस्पा 160cc स्कूटर्स लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 85,431
हाइलाइट्स
पिआजिओ इंडिया ने देश में BS6 मानकों वाली एप्रिलिया और वेस्पा स्कूटर्स लॉन्च कर दी हैं. कंपनी ने आगामी एमिशन नॉर्म्स के मद्देनज़र दोनों स्कूटर्स में 160cc का हाई परफॉर्मेंस सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया है जो अब फ्यूल-इंजैक्टेड तकनीक से लैस है. इस नए इंजन के साथ एप्रिलिया SR 150 का बैज बदलकर एप्रिलिया SR 160 कर दिया गया है जिसकी पुणे में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 85,431 रुपए हो गई है जो पुरानी कीमत की तुलना में लगभग 10,000 रुपए ज़्यादा है. BS6 इंजन वाली वेस्पा 150 SXL की बात करें तो पुणे में इस स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 91,492 रुपए हो गई है.
पिआजिओ इंडिया ने दोनों स्कूटर्स में 160cc का नया इंजन लगाया है जिसने BS4 मानकों वाले 154.8cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन की जगह ली है जो पावर के मामले में भी अपग्रेड किया गया है. ये नया इंजन 10.8 bhp पावर जनरेट करता है जो पुराने इंजन के 10.4 bhp पावर से ज़्यादा है. पिआजिओ ने दिखने में इन दोनों मॉडल्स को समान ही रखा है और विज़ुअली इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. कंपनी की ये दोनों ही स्कूटर्स दिखने के मामले में काफी आकर्षक हैं जिन्हें पसंद भी खूब किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : सुज़ुकी ने पेश की BS6 मानकों वाली नई 2020 ऐक्सेस 125, जल्द भारत में होगी लॉन्च
पिआजिओ एप्रिलिया SR 150 और वेस्पा को नए ग्राफिक्स और डीकल्स नहीं दिए हैं और हमें लगता है कि नए साल के लिए पेश मॉडल के हिसाब से कंपनी ने ये बेहतर मौका था जो कंपनी ने गंवा दिया है. देशभर में कंपनी की डीलरशिप पर नई 160cc वेस्पा और एप्रिलिया उपलब्ध करा दी गई हैं और कंपनी जनवरी 2020 में 125cc रेन्ज की स्कूटर्स भी पेश करने वाली है. इसमें वेस्पा की 125cc स्कूटर और एप्रिलिया SR 125 शामिल हैं.